उत्तर प्रदेश के Sambhal से एक और नई खबर सामने आ रही है। Sambhal के पास चंदौसी में राजस्व विभाग ने जमीन के नीचे खुदाई की है। इस खुदाई में जो सामने आया वो हैरान करने वाला है। इस खुदाई के बाद पुरे संभल में हड़कंप मच गया है क्योंकि यहां रानी की एक बावड़ी की खोज हुई है।
ये बावड़ी विशालकाय है जिसकी खोज अब की गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक Sambhal के पास चंदौसी का लक्ष्मण गंज क्षेत्र 1857 से पहले हिंदू बाहुल्य इलाका माना जाता था। इस इलाके में बड़ी संख्या में सैनी समाज के लोग रहा करते थे। मगर अब हिंदूओं की जगह इस इलाके में मुस्लिम बाहुल्य लोग रहते है। बता दें कि संभल में 46 साल पुराना मंदिर मिला है। डीएम को शिकायती पत्र दिया गया है। इस पत्र में कहा गया था कि लक्ष्मण गंज में पहले बिलारी की रानी की बावड़ी हुआ करती थी।