Dance Video : मुस्कान बेबी ने किया छाती पे ल‍िपटकर मर जाऊंगी गाने पर गज़ब , आप देखें वीडियो

Dance Video : जी हाँ आपको बताते चले कि मुस्कान बेबी का डांस वीडियो इस समय धूम मचा रहा है। इस वीडियो को अब तक लाखों बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में मुस्कान बेबी ताबड़तोड़ डांस करती नजर आ रही है। यह वीडियो हरियाणा के सिहौल गांव का है।

 

Dance Video : लाल रंग के सलवार सूट में मुस्‍कान बेबी का डांस

वहीँ दूसरी ओर यहां बीते 8 अप्रैल 2024 को फूलडोर मेला में रागनी कंपीटिशन का आयोजन किया गया था। दिलों पर राज करने वाली दिल्‍ली की हसीना मुस्‍कान बेबी ने कार्यक्रम में समां बांध दिया। लाल रंग के सलवार सूट में मुस्‍कान बेबी का डांस ऐसा रहा है कि कार्यक्रम में जो भी आया, बिना झूमे नहीं गया।

 

Dance Video : मुस्‍कान बेबी ‘छाती पर लिपट के मर जाऊंगी’ गाने पर परफॉर्म कर रही

हालाँकि यह वीडियो मंगलवार, 23 अप्रैल को ही शेयर किया गया है और इसे कुछ ही घंटों में सैकड़ों बार देखा जा चुका है। इस वीडियो में मुस्‍कान बेबी ‘छाती पर लिपट के मर जाऊंगी’ गाने पर परफॉर्म कर रही हैं। हर बार की तरह उनका अंदाज दीवाना बना देने वाला है, जबकि कार्यक्रम में पहुंचे सिहौल के ग्रामवासी भी मुस्‍कान की इस परफॉर्मेंस का भरपूर आनंद लेते हुए दिख रहे हैं।

 

Desi Bhabhi Dance Video 2024:देसी भाभी की लप-लप करे कमरिया,पर लोग हुए दीवाने

Leave a Comment