Dance Video : Rachana Tiwari ने किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो

Rachana Tiwari Dance Video : सोशल मीडिया पर रोमांटिक डांस के वीडियो आये दिन वायरल होते रहते है तो वहीँ दूसरी ओर पानी की बोतल…

Dance Video

Rachana Tiwari Dance Video : सोशल मीडिया पर रोमांटिक डांस के वीडियो आये दिन वायरल होते रहते है तो वहीँ दूसरी ओर पानी की बोतल खुद पर उड़ेलने के साथ ही पब्लिक में भी उछाल देती है। इंडिया में हरियाणवी डांस की दीवानगी बढ़ती ही जा रही है। दुनियाभर में सुनीता बेबी और सपना तिवारी की तरह ही रचना तिवारी के भी बहुत चाहने वाले हैं।

Dance Video हरियाणवी गाने पर डांस की धूम

इतना ही नहीं लाइव शो में हर कोई अपनी मस्ती में रहता है। डांस के लाइव शो को देखने बहुत बड़ी भीड़ उमड़ती है। इंडिया में सपना और सुनीता बेबी के लाइव शो बेहद की कमाल के होते हैं। इंडिया में हरियाणवी गाने शादी ब्याह में भी खूब बजाए जा रहे हैं। भीड़ में सिर्फ बूढ़े ही दिल खोलकर मजे लेते हैं। डांस शो में नाचने लगते हैं। कुछ ठरकी बूढ़े अपनी डिमांड भी रख देते हैं। अजीबोगरीब डिमांड पर सुनीता बेबी भी अजीब इशारे तक कर देती है।

Dance Video खड़े ताऊ भी खुद को नहीं रोक पाए

आपको बताते चले कि रचना तिवारी का डांस वीडियो काफी तहलका मचा रहा है। रचना तिवारी के डांस को देखकर नीचे खड़े ताऊ भी खुद को नहीं रोक पाते। मिटटी में बैठे ताऊ की हरकतें कैमरे में कैद हो गई। मानों ताऊ यह चाह रहा है की रचना के साथ सिर्फ वो डांस करे। बच्चों से बूढ़ों तक रचना तिवारी के फैन हैं। रचना तिवारी पानी के साथ भी डांस करती है।

 

 

दर्शकों को हर तरीके से खुश कर देने वाली रचना के प्रशंसक भी लाखों की संख्या में हैं। रचना तिवारी पानी से भरी बोतल अपने बदन पर उड़ेल लेती है। दर्शकों को भी पानी पानी कर देती है। एक ताऊ ने स्टेज पर ठुमका लगाया तो बोतल उसी पर डाल दी गई। रचना तिवारी के एक से बढ़कर एक वीडियो आपको इस खबर में देखने को मिलेंगे।

 

 

Desi Bhabhi Dance Video: इस देसी भाभी ने मौज कर दी डांस में | काला बलम ना होतो | Dehati Nach Geet

 

 

Dance Video

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *