Dance Video : निरहुआ ने काजल के साथ किया खेत में रोमांटिक डांस, लोग हुए बेहाल

Dance Video : अपने रोमांटिक डांस को लेकर हमेशा से ही दिनेश लाल यादव निरहुआ मशहूर हैं तो वहीं काजल राघवानी भी कुछ कम नहीं हैं। और जब ये दोनों फिल्मी पर्दे पर एक साथ आते हैं। तो हंगामा मचना तय है। निरहुआ की जोड़ी न सिर्फ आम्रपाली दुबे के साथ पसंद की जाती है बल्कि काजल राघवानी के साथ भी वह कमाल के लगते हैं।

 

Dance Video : निरहुआ और काजल राघवानी की रोमांटिक केमिस्ट्री

इतना ही नहीं दोनों ने एक साथ कई फिल्में और गाने किए हैं। निरहुआ और काजल राघवानी की रोमांटिक केमिस्ट्री का कोई मुकाबला नहीं है। इन दिनों उनका ये गाना, जिसे यूट्यूब पर अब तक 9 करोड़ 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

Dance Video : हम ही पिया जी के पातर तिरिवा

आपको बताते चले कि इस गाने के बोल हैं ‘हम ही पिया जी के पातर तिरिवा’ और यह भोजपुरी फिल्म ‘पटना टू पाकिस्तान’ का गाना है। ये फिल्म 2015 में आई थी और सुपरहिट रही थी।

 

Dance Video : निरहुआ और काजल राघवानी खेतों के बीच में मस्ती

हालाँकि इस फिल्म के गाने भी हिट रहे और भोजपुरी फैन्स के बीच काफी पॉपुलर हैं। ‘हम ही पिया जी के पातर तिरियावा’ गाने में देखा जा सकता है कि निरहुआ और काजल राघवानी खेतों के बीच में मस्ती से डांस कर रहे हैं।

 

Desi Bhabhi Dance Video:देसी भाभी ने किया ससुराल में रिश्तेदारों के सामने ताबड़तोड़ डांस/बालम तोकू जहर दे दूंगी

Leave a Comment