Dance Video : पवन सिंह के नए गाने ‘बबुआन’ ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है और रिलीज़ होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है। पवन सिंह की दमदार आवाज और शिल्पी राज की सुरीली गायकी ने इस रोमांटिक गाने को और भी खूबसूरत बना दिया है। वहीं, चांदनी सिंह की अदाएं और डांस मूव्स ने गाने को सुपरहिट बनाने में अहम भूमिका निभाई है।
Dance Video : रोमांटिक अंदाज़ में पेश हुआ ‘बबुआन’
‘बबुआन’ एक रोमांटिक सॉन्ग है, जो पवन सिंह की आवाज में बेहद आकर्षक लग रहा है। यूट्यूब पर गाने के वीडियो को लॉन्च होने के बाद से ही जबरदस्त व्यूज़ मिल रहे हैं। इस गाने ने महज 4 महीने में 65 करोड़ से ज्यादा व्यूज हासिल कर लिए हैं, जो इसे भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में एक बड़ी उपलब्धि बनाता है।
Dance Video : फैंस को खूब पसंद आई पवन और शिल्पी की जोड़ी
पवन सिंह और शिल्पी राज की जोड़ी पहले से ही दर्शकों की पसंद रही है और ‘बबुआन’ में भी उनकी शानदार केमिस्ट्री को खूब सराहा जा रहा है। इस गाने के बोल विजय चौहान और आर.आर. शायरी ने लिखे हैं, जबकि इसका संगीत शुभम एस.बी.आर. ने दिया है। इन सभी ने मिलकर गाने को एक नया रंग दिया है।
Dance Video : फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का है यह सुपरहिट गाना
‘बबुआन’ गाना भोजपुरी फिल्म ‘सूर्यवंशम’ का हिस्सा है, जिसे रोहित सिंह ने निर्देशित किया है। फिल्म के निर्माता निशांत उज्ज्वल हैं और इसकी कहानी व निर्देशन रजनीश मिश्रा ने किया है। अगस्त में रिलीज़ हुई यह फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आई थी। पवन सिंह की शानदार परफॉर्मेंस और चांदनी सिंह के जबरदस्त डांस ने फिल्म और गाने दोनों को हिट बना दिया है।

