Dance Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक रोमांटिक डांस का वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे आपको बताते चले कि पहले के समय में केवल यूपी और बिहार में ही इन गानों का ज्यादा प्रचालन था लेकिन आज के समय में हर शादी विवाह में ये गाने बजते है।
Dance Video : शानदार केमिस्ट्री और डांस मूव्स ने बनाया फैन्स को दीवाना
हाल ही में सुपरस्टार दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ का नया गाना ‘रहिया धीरे-धीरे’ रिलीज हो गया है। जिसने पूरे सोशल मीडिया और यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। इस गाने में निरहुआ के साथ Kajal Raghwani नजर आ रही हैं, जो अपनी शानदार केमिस्ट्री और डांस मूव्स से गाने को खास बना रही हैं।
Dance Video : रोमांटिक सीन ने दर्शकों का ध्यान खींचा
गाने में दोनों की जोड़ी को बहुत पसंद किया जा रहा है, खासकर उनकी बाइक पर रोमांटिक सीन ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। यह गाना निरहुआ की फिल्म ‘मेरे हसबैंड की शादी’ से है।
Bhabhi Dance Video : भाभी ने घूंघट में किया डीजे पर गज़ब का डांस, देखें वीडियो
Dance Video : निरहुआ और Kajal Raghwani की यह जोड़ी खूब आ रही पसंद
इसे यूट्यूब पर ‘डीआरजे रिकॉर्ड्स धुन’ चैनल द्वारा रिलीज किया गया है।इस रोमांटिक गाने को ओम झा ने गाया है, जबकि म्यूजिक भी ओम झा ने ही कंपोज किया है। गाने के बोल अरविंद तिवारी ने लिखे हैं। भोजपुरी सिनेमा के फैंस को निरहुआ और Kajal Raghwani की यह जोड़ी खूब भा रही है।