Dance Video : जब बात सोशल मीडिया पर डांस और गानों की आती है, तो लोगों के जेहन में सबसे पहला नाम हरियाणवी डांसर सपना चौधरी का उभरता है। सपना के ठुमकों को देखकर लोग झूमने पर मजबूर हो जाते हैं। जहां भी वो अपने डांस का जलवा दिखाने पहुंचती हैं, वहां पहले से ही भीड़ जुटने लगती है। लेकिन अब इस मंच पर सपना को चुनौती देने के लिए नई प्रतिभाएं भी सामने आ रही हैं। इनमें राजस्थान की सनसनी गौरी नगौरी का नाम तेजी से उभर रहा है, जिनके डांस वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहे हैं।
गौरी नगौरी आज के दौर की उभरती हुई स्टार डांसर बन चुकी हैं। अपने हर परफॉर्मेंस के लिए वो लाखों रुपये की फीस लेती हैं। कम समय में ही गौरी ने अपने शानदार डांस मूव्स से फैंस के दिलों में खास जगह बना ली है। उनके वीडियो यूट्यूब पर अपलोड होते ही वायरल हो जाते हैं, और लोग इन्हें बार-बार देखना पसंद करते हैं।
Dance Video : गौरी नगौरी की लोकप्रियता का आलम
गौरी की अदाओं का जादू अब देश के हर कोने में छा गया है। उनकी बढ़ती फैन फॉलोइंग को देखकर लगता है कि वो सपना चौधरी को कड़ी टक्कर देने वाली डांसर बन चुकी हैं। लोग उनकी सादगी और डांसिंग स्टाइल के दीवाने हो रहे हैं।
Desi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने बीच चौपाल पर किया कमर तोड़ डांस, बूढ़े हुए बेकाबू
Dance Video : बेली डांस से बांधा समां
गौरी अपने हर डांस में बेली डांस का तड़का लगाना नहीं भूलतीं। इन दिनों उनका एक वीडियो खूब सुर्खियां बटोर रहा है, जिसमें उनके लाजवाब डांस मूव्स देखने को मिलते हैं। यह वायरल वीडियो गाना “तेरी अखियां का यो काजल” है, जिसे Trimurti Cassettes चैनल पर अपलोड किया गया है। इस वीडियो को लोग जमकर पसंद कर रहे हैं और बार-बार देख रहे हैं।

