Tu Banja Balam Sapero Dance Video: सोशल मीडिया पर अपलोड होते ही सत्तो गुर्जर का वीडियो वायरल हो गया है।
तू बनजा बलम सपेरो गाने पर दोनों ने धमकोदार Dance किया है। वीडियो पर जमकर लाइक मिल रहे है। नागेनी डांस को लोग खुब पसंद कर रहे है। जो भी Dance Video देखरहा है तो वीडियो को वायरल कर रहा है।
नागिन Dance Video की कई वीडियो हो रही है वायरल
शादी के दौरान होने वाले कार्यक्रमों में आजकल नागिन डांस का बहुत ज्यादा क्रेज है। खासतौर पर ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा चलता है। ऐसे में एक वीडियो कुछ दिनों से खुब वायरल हो रहा है जिसमें एक लड़की ने नागिन डांस किया है।
गांव की एक लड़की ने नागिन डांस कर के सब को हैरान कर दिया। वीडियो देखकर लोगों को श्रीदेवी की याद आ गई। खुशी वर्मा नाम के चौनल पर खुद खुशी वर्मा ने नागिन के गाने पर गजब का डांस किया। वीडियो में बीन के लहरे पर वैसे ही डांस कर रही है जैसे बीन का लेहर बज रहा है।
सोशल मीडिया पर Dance Video के एक से एक मजेदार वीडियो वायरल होते रहते हैं।
कई वीडियोज तो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह जाती है। जबकि, कुछ वीडियो पर यूजर्स जमकर चटकारे लेते हैं। डांस का एक ऐसा ही मजेदार वीडियो इन दिनों लोगों के बीच धमाल मचा रहा है, जिसमें खुशी वर्मा नागिन धुन पर डांस कर रहे हैं।
भारत में नागिन Dance Video का काफी प्रचलन है।
किसी भी पार्टी, फंक्शन में आप चले जाएं कोई ना कोई आपको नागिन डांस करते हुए जरूर नजर आ जाएगा। वहीं, कुछ लोग तो काफी अनोखे अंदाज में नागिन करते हुए नजर आते हैं, जिनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो जाता है।
इस वायरल वीडियो में एक महिला लड़के के साथ काफी अनोखे अंदाज में नागिन करते हुए दिखाई दे रही है। वीडियो में आप देख सकते हैं डीजे पर नागिन धुन बज रहा है और महिला-लड़का मस्ती में डांस कर रहे हैं। डांस करते-करते महिला लेट जाती है, जबकि लड़का महिला के पैरों पर खड़े हो जाता है। उसके बाद जो महिला करती है उसे देखकर लोगों की बोलती बंद हो गई।
नागिन Dance Video को देखकर आप भी हक्के-बक्के रह गए होंगे।
करीब 20 लाख से ज्यादा लोगों ने वीडियो को देख लिया है।
https://www.youtube.com/watch?v=0ZzqpZHdJH0&t=1s
जबकि, हजारों से ज्यादा लोगों ने वीडियो को पसंद किए हैं। वहीं, चटकारे लेते हुए लोग वीडियो पर कमेंट कर रहे हैं।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com