Dance Video : आये दिन सोशल मीडिया पर एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि भोजपुरी गाने हर छोटी-बड़ी पार्टी की शान है। सुपरस्टार खेसारी लाल यादव किसी पहचान के मोहताज नहीं है। खेसारी का 7 साल पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। खेसारी का ये रोमांटिक गाना तेजी से वायरल हो रहा है।
Dance Video : खेसारी और काजल ने किया नदी किनारे रोमांटिक डांस
इतना ही नहीं इस भोजुपरी गाने को यूट्यूब पर लाखों व्यूज मिले हैं। ‘बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल’ गाना खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी पर फिल्माया गया है। एक बार फिर से यह गाना चर्चा में आ गया है। खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आती है।
Dance Video : खेसारी और काजल राघवानी के इस वीडियो को मिल रहे जमकर व्यूज
यूट्यूब पर ‘बलमुआ हो तोहरा से प्यार हो गईल’ 7 साल पहले आया था। इस गाने को अबतक 70 मिलियन लोग देखे चुके हैं। खेसारी और काजल राघवानी ने कई सुपरहिट फिल्में दी है। साथ ही कई ऐसे गाने भी है जो यूट्यूब पर धूम मचा रहे हैं।
Desi Bhabhi Dance Video: देसी भाभी ने बीच चौपाल पर किया कमर तोड़ डांस, बूढ़े हुए बेकाबू
Dance Video : काजल राघवानी की मस्त अदाएं लोगो आई पसंद
इस गाने में खेसारी काजल राघवानी संग नदी किनारे रोमांस करते दिखाई दे रहे हैं। काजल राघवानी की मस्त अदाएं और खेसारी लाल का चुलबुलापन इस गाने में आपको देखने को मिलेगा।