Dance Video : आम्रपाली दुबे ने छोटी स्‍कर्ट पहन कर किया रोमांटिक डांस, फंसे हुए घायल

Author name

February 18, 2025

81 / 100 SEO Score

Dance Video : इन दिनों सोशल मीडिया पर भोजपुरी गानों की धूम मची हुई है तो वहीँ दूसरी ओर आपको बताते चले कि आम्रपाली दुबे का अपना खास अंदाज है। वह हिंदी टीवी सीरियल्स से होते हुए भोजवुड तक पहुंचीं और अब भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर राज करती हैं।

Dance Video : दोनों की जोड़ी को खूब किया जा रहा पसंद

इतना ही नहीं आम्रपाली दुबे ने अपने करियर में ज्यादातर फिल्में दिनेश लाल यादव निरहुआ के साथ की हैं। दोनों की जोड़ी भी सुपरहिट है। लेकिन सैकड़ों फिल्मों की लिस्ट में आम्रपाली की कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जिनमें उनका अवतार बिल्कुल अलग है।

 

Dance Video : आम्रपाली ने आइटम डांस कर जीता फैन्स का दिल

हालाँकि ऐसी ही एक फिल्म थी 2019 में रिलीज हुई ‘पहली नजर को सलाम’, जिसमें उनके साथ राज रंजीत हैं। इस फिल्म में आम्रपाली ने आइटम डांस नंबर ‘बड़ा चुनचुनाता’ किया है, यकीन मानिए इस गाने को देखने के बाद आपके दिल और दिमाग में भी चुनचुनी चढ़ जाएगी।

 

 

Desi Bhabhi Dance Video:देसी भाभी ने ‘गांव की महा छिनार भोजाई ने खोल कर दिखा दिया नैनीताल’

Leave a Comment

error: Content is protected !!
Notifications Powered By Aplu