Dance Video : भोजपुरी सिनेमा की सुपरस्टार एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे को इंडस्ट्री की सबसे खूबसूरत अदाकाराओं में शुमार किया जाता है। उनकी फैन फॉलोइंग इतनी जबरदस्त है कि लोग उनके एक-एक लुक के दीवाने हैं। आम्रपाली के चेहरे की मुस्कान और उनकी अदाएं फैंस को दीवाना बना देती हैं। अब उनके हालिया गाने ‘टूटे देह रात रात भर’ ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है।
Dance Video : ‘टूटे देह रात रात भर’ में आम्रपाली का हॉट अंदाज
फिल्म ‘शादी मुबारक’ के इस गाने में आम्रपाली दुबे जबरदस्त ग्लैमर और अदाओं के साथ नजर आ रही हैं। गाने की शुरुआत ही उनकी एक मोहक अंगड़ाई से होती है, जो दर्शकों को तुरंत बांध लेती है। आम्रपाली के साथ इस गाने में भोजपुरिया स्टार अरविंद अकेला ‘कल्लू’ लीड रोल में हैं, और दोनों की ऑनस्क्रीन कैमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है।
Dance Video : आम्रपाली और निरहुआ का जबरदस्त रोमांटिक गाना, जिसे सुनकर खिल उठेगा आपका मन
Dance Video : शानदार सिंगिंग और म्यूजिक ने जोड़ा चार चांद
‘Toote Deh Raat Raat Bhar’ गाने को अपनी सुरीली आवाज़ दी है अरविंद अकेला कल्लू और प्रियंका सिंह ने। इसके बोल लिखे हैं श्याम देहाती ने, जिन्होंने अपनी कलम से गाने को भावपूर्ण बना दिया है। वहीं, म्यूजिक दिया है ओम झा ने, जो गाने को और भी कर्णप्रिय बनाता है। गाने का वीडियो और म्यूजिक दोनों ही सोशल मीडिया पर खूब पसंद किए जा रहे हैं।
Dance Video : फिल्म ‘शादी मुबारक’ की स्टारकास्ट भी है दमदार
फिल्म SHAADI MUBARAK को डायरेक्ट किया है आनंद सिंह ने, और इसकी कहानी भी श्याम देहाती ने ही लिखी है। स्क्रीनप्ले और डायलॉग्स अरविंद तिवारी के हैं। फिल्म में अरविंद अकेला कल्लू और आम्रपाली दुबे के साथ-साथ विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, राजेश तोमर, विजया लक्ष्मी, सोनू पांडे, जय सिंह, बबलू खान, स्वीटी सिंह, ऋतु चौहान, सोना पांडे, सौम्या पांडे, मौसम और उदल यादव जैसी कई कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

