Dance Video: मोनालिसा और निरहुआ का पुराना रोमांटिक गाना ‘बठेला मोर करीहिया’ सोशल मीडिया पर छा गया है। फिल्म ‘अदालत’ का यह गाना एक बार फिर यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है, जिसमें दोनों कलाकार बारिश में खूबसूरत रोमांस करते नजर आ रहे हैं। मोनालिसा की खूबसूरती और निरहुआ के साथ उनकी केमिस्ट्री लोगों को खूब पसंद आ रही है।
.
अभी हाल ही में एक Dance Video वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी के साथ वायरल हो रहा है. इस वीडियो में आपको मोनालिसा और निरहुआ दोनों नज़र आएँगे. असल में मोनालिसा अब भोजपुरी फिल्मों में काफी कम नज़र आने लगी है. लेकिन उनके गाने आज भी भोजपुरी इंडस्ट्री को सुपरहिट बनाए हुआ है. चलिए आपको इसके गाने के बारे में बताते है.
Dance Video रोमांस वायरल सांग
आपकी जानकरी के लिए बता दे जो गाना सोशल मीडिया अपर वायरल हो रहा है उस गाने का नाम ‘Bathela Mor Karihaiya’ है. असल में ये एक बहुत ही पुराना गाना है. ये गाना अचानक से यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा है. असल में ये गाना फिल्म Adaalat का है. आप इस गाने में देख सकते हैं कि तेज बारिश हो रही है. इसी बारिश में निरहुआ और मोनालिसा खूब रोमांस कर रहे है.
दोनों यानी की मोनालिसा और निरहुआ बारिश का भरपूर मजा उठा रहे हैं. इस गाने में मोनालिसा ने पीले रंग की साड़ी पहनी है और गुलाबी रंग का ब्लाउज. इसमें एक्ट्रेस खूब सेक्सी लग रही है. मोनालिसा के इस गाने को Bhojpuri Hit Songs नाम के यूट्यूब चैनल पर अपलोड किया गया है. चलिए आपको ये गाना सुनाते है.
haryanvi dancer sunita baby:सुनीता बेबी का नया डांस विडियो | मै उठा पलंग पर दे पटकी