हाल ही में खेले जा रहे आईपीएल मुकाबले बेहद ही रोमांचक नज़र आ रहे है तो वहीँ आपको बतादें कि चेन्नई सुपर किंग्स CSK ने चेपॉक में खेले गए आईपीएल 2023 के 55वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 27 रन से हराया. ये सीएसके की इस सीजन की 7वीं जीत रही. इसके साथ ही CSK की टीम पॉइंट्स टेबल में 15 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर बनी हुई है और टीम का प्लेऑफ में पहुंचना करीब-करीब पक्का हो गया है.
दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना सकी
वहीँ दूसरी ओर CSK ने चेपॉक के धीमे और टर्निंग ट्रैक पर पहले खेलते हुए 20 ओवर में 8 विकेट पर 167 रन बनाए थे. CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरी के ओवर में कुछ ताबड़तोड़ शॉट्स खेले और महज 9 गेंद में 222 के स्ट्राइक रेट से 20 रन ठोके. धोनी ने 1 चौका और 2 छक्के उड़ाए. 168 रन के टारगेट का पीछा करते हुए दिल्ली कैपिटल्स 8 विकेट के नुकसान पर 140 रन बना सकी और 27 रन से मैच हार गई. मैच जीतने के बाद धोनी ने एक दिलचस्प बात कही.
ये भी पढ़ें – सचिवालय
CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने कही ये बड़ी बात
आगे CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपनी बैटिंग को लेकर कहा इस सीजन में मेरा रोल साफ है कि मैं नीचे आऊं और जितनी गेंद मिले उसपर बड़ा शॉट लगाने की कोशिश करूं. उन्होंने आगे हंसते हुए कहा कि मैं नहीं चाहता कि अब साथी खिलाड़ी मुझे और दौड़ाएं. इस बात को लेकर खुश हूं कि मुझे जितनी भी गेंद खेलने को मिल रही, उस पर अपना योगदान दे पा रहा हूं. मैं नेट्स में भी इसी सोच के साथ तैयारी कर रहा हूं. CSK VS DC
Read More : vedio:बिकिनी पहन नोरा फतेही ने समंदर किनारे डांस के दौरान पार की सारी हदें
गेंदबाज विकेट के बारे में न सोचते हुए अपनी बेस्ट गेंद फेंके: धोनी
धोनी ने इसके अलावा टीम की जीत को लेकर, “दूसरी पारी में गेंद काफी टर्न हुई. हमारे स्पिनर्स ने बाकी गेंदबाजों से सीम का अच्छा इस्तेमाल किया. मैं चाहता था कि गेंदबाज विकेट के बारे में न सोचते हुए अपनी बेस्ट गेंद फेंके. हम बैटिंग यूनिट के तौर पर और बेहतर कर सकते हैं. आपको इस तरह के विकेट पर कुछ शॉट्स खेलने से बचना चाहिए. अच्छी बात ये रही कि मोईन अली और रवींद्र जडेजा को भी बैटिंग का मौका मिला. अच्छा है कि जैसे-जैसे सीजन खत्म होने की तरफ बढ़ रहा, हर खिलाड़ी को कुछ गेंद खेलने का मौका मिल गया है. CSK VS DC
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com