महाराष्ट्र में Corona के 98 नए केस सामने आए, 597 मरीजों को अस्पताल से छुट्टी

Author name

June 6, 2025

मुंबई। महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। गुरुवार को प्रदेश भर में Corona के 98 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 548 हो गई है।

एक सप्ताह में 1300 प्रतिशत बढ़े Corona केस, केरल में सर्वाधिक

गुरुवार को जिन 98 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है, उनमें मुंबई से 34, पुणे से 38, पिंपरी-चिंचवड़ से 10, ठाणे से चार, सांगली से तीन, कल्याण से दो, वसई-विरार और सातारा से एक-एक मामले हैं। अन्य क्षेत्रों से भी कुछ मामले आए हैं। वहीं, राहत की बात यह रही कि 597 मरीजों ने कोरोना को मात दी और पूरी तरह से स्वस्थ होकर घर लौटे।

स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, जनवरी 2025 से अब तक कुल 14,565 सैंपलों की जांच की गई, जिनमें से 1,162 सैंपल Corona पॉजिटिव पाए गए। इन पॉजिटिव मामलों में से सबसे ज्यादा मरीज मुंबई से हैं। अकेले मुंबई से 575 मरीज सामने आए हैं।

इस साल जनवरी से अब तक कोविड-19 से राज्य में कुल 17 लोगों की मृत्यु हुई है। राज्य सरकार और स्वास्थ्य विभाग इस स्थिति पर करीबी नजर बनाए हुए हैं। विशेषज्ञों के अनुसार, महाराष्ट्र के साथ-साथ देश के अन्य राज्यों और कुछ अन्य देशों में भी कोविड संक्रमण के मामलों में वृद्धि देखी जा रही है, जो चिंता का विषय है।

मुंबई से 575 Corona मरीज सामने आए हैं

हालांकि, फिलहाल राज्य में हालात नियंत्रण में हैं, लेकिन स्वास्थ्य अधिकारियों ने नागरिकों से सतर्क रहने और जरूरी एहतियात बरतने की अपील की है। भीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनना, बार-बार हाथ धोना और कोविड के लक्षण दिखाई देने पर तुरंत जांच कराना जरूरी बताया गया है।

Author Profile

Manish Kumar

Leave a Comment