पंजाब में इंडिया गठबंधन को झटका लगा है। cm maan ने कांग्रेस से गठबंधन की अटकलों को दरकिनार कर पंजाब में सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की बात कही कांग्रेस और आप के बीच राष्ट्रीय स्तर पर गठबंधन हो चुका है। इसके अलावा गुजरात और दिल्ली में भी सीटों पर सहमति बन गई है। पंजाब में आप की बड़े बहुमत वाली सरकार है। ऐसे में यहां लोकसभा चुनाव मिलकर लड़ने पर सहमति नहीं बन रही।
ऐसे में पंजाब cm maan आप ने भी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू कर दी है।
कुछ दिन पहले ही cm maan ने सभी 13 सीटों पर चुनाव लड़ने का बयान दिया था। ये बयान उस समय सामने आया था जब दिल्ली में कांग्रेस और आप आलाकमान के बीच पंजाब को लेकर सहमति नहीं बन सकी थी। वहीं पंजाब कांग्रेस भी आप के साथ गठबंधन को लेकर सहज नहीं है। पार्टी ने चंडीगढ़ स्थित पंजाब कांग्रेस भवन में वार रूम और राज्यस्तरीय कमेटी का गठन कर दिया है जो राज्यभर में बूथ लेवल तक के नेताओं से सीधे तालमेल बनाकर हलकावार चुनाव रणनीति तैयार करेगी।गणतंत्र दिवस को लेकर panjab police हाई अलर्ट पर है। आतंकियों की ओर से दी जा रही धमकियों के बीच राज्य में सुरक्षा बढ़ा दी
इससे पहले प्रदेश कांग्रेस ने 13 हलकों में लोकसभा को.ऑर्डिनेटरों की तैनाती कर दी थी
जिन्हें लोकसभा हलका स्तर पर स्थानीय नेताओं और वर्करों के साथ समन्वय कायम करने का जिम्मा सौंपा गया है। पंजाब कांग्रेस के नवगठित वार रूम में पार्टी ने रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी एचएस किंगरा ,राजवंत राय शर्मा ,यूथ कांग्रेस के महासचिव अमन स्लैच कुलजीत सिंह बेदी और जंगप्रीत सिंह को नियुक्त किया है। वार रूम के डिजीटलाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है जिसके तहत डाटा इंटेलिजेंस यूनिट पॉलिटिकल इंटेलिजेंस यूनिट ग्राउंड कैंपेन टीम फ़ील्ड मैनेजमेंट टीम सोशल मीडिया प्रबंधन टीमों का गठन किया जाएगा।Official Webside
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com