अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

CM DHAMI और शिक्षा मंत्री ने 10वीं-12वीं के टॉपर्स को किया सम्मानित, मेधावी छात्र सम्मान समारोह आयोजित

On: May 27, 2025 12:29 PM
Follow Us:
Cm Dhami
---Advertisement---

CM DHAMI : प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी अमर उजाला द्वारा मेधावी छात्र सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम देहरादून स्थित मुख्यमंत्री आवास के मुख्य सेवक सदन में आयोजित किया गया, जहां प्रदेश भर से आए 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया गया। इस भव्य आयोजन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने छात्रों को प्रमाण पत्र और स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका उत्साहवर्धन किया।

 

CM DHAMI : छात्रों से संवाद,अनुष्का राणा का सवाल और सीएम का जवाब

कार्यक्रम के दौरान छात्रा अनुष्का राणा ने मुख्यमंत्री से सवाल पूछा कि जब उन्होंने इतनी कम उम्र में मुख्यमंत्री का पद संभाला, तो उनकी सबसे बड़ी चुनौती क्या थी? इस पर सीएम धामी ने जवाब देते हुए कहा, “जब मुझे यह जिम्मेदारी मिली, तो यह मेरे लिए नई बात थी। लेकिन मैंने लक्ष्य तय किया और उसे पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करता रहा।” उन्होंने कहा कि वे छात्रों की मेहनत, उम्मीदों और प्रदेश के उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रतिबद्ध हैं।

 

Uttarakhand Weather Update : नैनीताल, रुद्रप्रयाग और पौड़ी में बारिश व ओलावृष्टि का ऑरेंज अलर्ट

 

CM DHAMI : सैन्य परंपरा और नई पीढ़ी की भूमिका

मुख्यमंत्री धामी ने उत्तराखंड की सैन्य परंपरा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि आज प्रदेश के बच्चे सेना में जाने के लिए आगे आ रहे हैं। उन्होंने हाल ही में भारतीय सेना की उपलब्धियों का ज़िक्र करते हुए कहा कि इससे युवाओं को प्रेरणा मिलती है। “मुझे पूरा विश्वास है कि हमारे विद्यार्थी अपनी मेहनत और लगन से सफलता के नए कीर्तिमान स्थापित करेंगे,” उन्होंने कहा।

 

CM DHAMI : भ्रष्टाचार पर सख्ती और छात्रों के हक की सुरक्षा

सीएम धामी ने परीक्षाओं में होने वाली धांधलियों पर सख्ती से रोक लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पहले नकल और भ्रष्टाचार से छात्रों का मनोबल टूटता था, लेकिन सरकार ने नकल माफियाओं की कमर तोड़ने का काम किया है। “आज जब परीक्षार्थियों के परिजनों से मुलाकात होती है, तो उनके चेहरों पर संतोष दिखाई देता है,” उन्होंने कहा। सीएम ने यह भी बताया कि सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि गरीब और मध्यमवर्गीय परिवारों की मेहनत व्यर्थ न जाए।

 

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply