fbpx

Chief Minister Bhagwant Mann ने प्रदेशवासियों को नई सौगात दी

विदेश से पंजाब आने जाने वालों के लिए आप सरकार ने आम लोगों की सहूलियत और मदद के लिए गुरुवार को पंजाब के Chief Minister Bhagwant Mann  ने दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 पर एक मुफ्त हेल्पिंग सेंटर का शुभारंभ किया.

हेल्प सेंटर का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री मान ने कहा कि पंजाबी में बहुत सारे NRI हैं, उनकी दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए इस सेंटर की शुरुआत की गई है.

 

Chief Minister Bhagwant Mann ने कहा कि विदेश से आने जाने वालों की दिक्कतों को मैंने खुद भी महसूस किया है.

इसके लिए आज हमारी सरकार ने टर्मिनल -3 (T3) के अराइवल पर पंजाब हेल्प सेंटर खोला गया है. उन्होंने कहा कि किसी को भी अगर दिक़्क़त हो तो वो यहां आ सकता है.

 

Chief Minister Bhagwant Mann द्वारा जनता की शिकायतों का मौके पर निपटारा करने के लिए भगवंत मान सरकार ,तुहाडे दुआर के लिए लोगों ने धन्यवाद किया

Chief Minister Bhagwant Mann  ने कहा कि इस सेंटर पर हमेशा दो लोगों की ड्यूटी रहेगी.

दो इनोवा गाड़ी रखी रहेगी. ये गाड़ी उन्हें होटल भी छोड़ सकती है और होटल की दिक़्क़त हो तो पंजाब भवन में रहने के लिए उनकी व्यवस्था की जा सकती है.

पंजाब सरकार ने दिल्ली एयरपोर्ट पर एक सुविधा केंद्र शुरू किया है. यह IGI एयरपोर्ट टर्मिनल-3 के अराइवल पर स्थित है.
पंजाब सरकार और GMR के बीच 12 जून, 2024 को 2 साल के लिए एक समझौता किया गया था.
ये सुविधा केंद्र 24*7 चालू रहेगा, 10 कर्मचारी तीन शिफ्ट में काम करेंगे.

 

इस सुविधा केंद्र का मकसद, NRI और दूसरे यात्रियों को अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर हर संभव मदद देना है.

इस केंद्र के पास 2 इनोवा कारें होंगी जो यात्रियों की स्थानीय आवाजाही में पंजाब भवन और अन्य नजदीकी स्थानों पर ले जाने में मदद के लिए उपलब्ध रहेंगी. जरूरत के हिसाब से गाड़ियों को बढ़ाया जाएगा.
यात्री/रिश्तेदार की फ्लाइट, कनेक्टिंग फ्लाइट्स, टैक्सी सेवाओं, खोए हुए सामान की सुविधाओं और हवाई अड्डे पर जरुरी किसी भी तरह की मदद ले सकते हैं.

Chief Minister Bhagwant Mann ने प्रदेशवासियों को नई सौगात दी
Chief Minister Bhagwant Mann ने प्रदेशवासियों को नई सौगात दी

आपात स्थिति में, उपलब्धता के आधार पर, पंजाब भवन, दिल्ली में कुछ कमरे यात्रियों या उनके रिश्तेदारों के लिए मुहैया किए जाएंगे.
हेल्प सेंटर नंबर (011-61232182) जारी किया गया है, जिसका इस्तेमाल यात्री किसी भी समय मदद पाने के लिए कर सकते है

Leave a Comment