fbpx

Chief Minister Bhagwant Mann ने सभी जिलों उपायुक्तों के साथ बैठक की।आचार सहिंता के कारण कार्य रुके हुए थे। अब उन कामों को फिर से शुरू किया जाएगा।

पंजाब के Chief Minister Bhagwant Mann  ने सोमवार को सभी जिलों उपायुक्तों के साथ बैठक की। उन्होंने कहा कि तीन माह के करीब आचार सहिंता के कारण कार्य रुके हुए थे। अब उन कामों को फिर से शुरू किया जाएगा।

अमृतपाल सिंह Amritpal Singh के समर्थक शनिवार को राष्ट्रपति से मिलने दिल्ली पहुंचे।जेल से रिहाई देने की मांग की,राष्ट्रपति ने आश्वासन दिया

 

 

Chief Minister Bhagwant Mann16 मार्च को लोकसभा चुनाव को लेकर आचार संहिता लगने के बाद विकास के सब कार्य रुके हुए थे।

तीन माह से अधिक समय से काम रुके हुए थे। इसी को लेकर सभी डिप्टी कमीश्नर को बुलाया गया। इसमें लंबित काम, चाहे रोजगार हो, गेहूं की घर-घर डिलिवरी हो या फिर शहीद परिवारों के सम्मान की बात हो। ये सब फिर से शुरू किए जाएंगे।

इसको लेकर Chief Minister Bhagwant Mann अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है

सभी काम अच्छे से पूरे किए जाए। उन्होंने कहा कि मुझे चुनाव में पंजाब के गांवों-गलियों में लोगों से मिलने का मौका मिला। इस दौरान लोगों के छोटे-छोटे सुझाव व शिकायतें मिली। जिनपर काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि ये हमारा वादा है कि लोगों को सरकारी दफ्तरों में कार्यों को लेकर दुखी नहीं होने दिया जाएगा।

Leave a Comment