Chhattisgarh में 7 नक्सली गिरफ्तार

बीजापुर :Chhattisgarh के बीजापुर जिले में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (डीआरजी) भैरमगढ़ और मिरतुर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने सात नक्सलियों को गिरफ्तार किया और इनके पास से बम, डेटोनेटर और अन्य नक्सली सामग्री बरामद की गई है।

Chhattisgarh के Bijapur में 50 नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

सुरक्षाबल लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहे है। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस और डीआरजी की टीम ने जंगलों में दबिश दी और सात सक्रिय नक्सलियों को धर दबोचा।  पुलिस अधिकारियों ने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों को स्थानीय अदालत में पेश किया गया जहां से आज उन्हें जेल भेज दिया गया।

Chhattisgarh गिरफ्तार नक्सलियों से  टिफिन बम, बैटरी, बिजली का तार, पटाखा आदि बरामद किया 

इनके कब्जे से टिफिन बम, कार्डेक्स वायर, जिलेटिन स्टीक, डेटोनेटर, बैटरी 12 वोल्ट, बिजली का तार व खुदाई का औजार आदि सामान बरामद किया गया है। वही मिरतुर थाना क्षेत्र की कार्यवाही में बेचापाल गांडूकलपारा मोड़ से एक मिलिशिया सदस्य अजय उर्फ गुंडी कोरसा पिता रघु कोरसा (20) निवासी एटेपाल बड़ेपारा थाना मिरतुर पकड़ा गया। जिसके कब्जे से पिट्ठू बैग में टिफिन बम, बैटरी, बिजली का तार, पटाखा आदि बरामद किया गया है।

Leave a Comment