fbpx

cheating:फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप के सहारे हुई दोस्ती शादी फिर तलाक

cheating फेसबुक इंस्टाग्राम व्हाट्सएप के सहारे हुई दोस्ती शादी फिर तलाक

cheating दोबारा संबंध ना बनाने पर की गाली गलौज जान से मारने की धमकी रिपोर्ट दर्ज
सहसवान थाना कोतवाली क्षेत्र के सहसवान बबराला मार्ग पर स्थित ग्राम खैरपुर खैराती के एक युवक की मध्य प्रदेश के जनपद भोपाल निवासिनी एक महिला से फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर कुछ समय पूर्व हुई दोस्ती के के बाद दोनों ने आपसी सहमति से विवाह करने के उपरांत कुछ समय बाद युवती ने अपने दोस्त पति से आपसी सहमति के बाद तलाक ले लिया तलाक लेकर युवती अपने घर वापस चली गई

 

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

 

cheating परंतु उसके दोस्त पूर्व पति दोबारा संबंध बनाने के लिए चैटिंग शुरू कर दी

जवाब न मिलने पर गाली गलौज एवं फोटो सार्वजनिक करने एवं जान से मार देने की दी गई धमकी के उपरांत युवती ने थाना कोतवाली सहसवान पहुंचकर उपरोक्त दोस्त एवं पूर्व पति के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज करा दी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है युवती और युवक अलग-अलग संप्रदाय के हैं l
मध्य प्रदेश के मोहल्ला करोद निशातपुरा निवासी एक अल्पसंख्यक समुदाय की युवती की थाना कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खैरपुर खैराती निवासी रवि पुत्र हुकुम सिंह के साथ कुछ दिन पूर्व व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम के माध्यम से दोस्ती हो गई थी

BC Sakhi Recruitment 2023: ग्राम पंचायतों में फिर से BC सखी की1544 पदों पर भर्ती निकाली ,शीघ्र करें आवेदन

 

cheating दोस्ती के उपरांत दोनों ने अपनी सहमति से शादी कर ली

शादी करने के उपरांत युवती ग्राम खैरपुर खैराती रवि के आवास पर रहने लगी परंतु दोनों के बीच आपसी गृह क्लेश कहासुनी के उपरांत दोस्त युवती ने अपनी ही सहमति से अपने दोस्त पति रवि से तलाक ले लिया तथा तलाक लेकर अपने घर वापस भोपाल चली गई l

 

सचिवालय

cheating युवती ने थाना कोतवाली पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया

उपरोक्त रवि उसे दोबारा बुलाने के लिए चैटिंग करता है तथा ना आने पर पर उसे ब्लैकमेल तथा उसके फोटो सार्वजनिक करने की साथ ही गाली गलौज एवं जान से मार देने की धमकी देता है जिससे मैं परेशान हो चुकी हूं पीड़ित युवती ने थाना कोतवाली पहुंचकर पूर्व दोस्त एवं पति रवि पुत्र हुकुम सिंह निवासी ग्राम खैरपुर खैराती के विरुद्ध धारा 504 506 में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की विवेचना उप निरीक्षक विनोद कुमार को सौंपी है l

Leave a Comment