Chardham Yatraचारधाम में प्रसिद्ध श्री यमुनोत्री और गंगोत्री धाम की यात्रा को आज पूरे 15 दिन हो गए हैं।
श्री पांच गंगोत्री मंदिर समिति के अध्यक्ष हरीश सेमवाल ने प्रशासन के यात्रा प्रबंधन की सराहना करते हुए बताया कि Chardham Yatra में यात्रा व्यवस्थाएं पूरी तरह से व्यवस्थित हैं। उन्होंने कहा कि धाम में सुबह शाम जुट रही भीड़ के लिए प्रशासन की तरफ से तैनात पुलिस, होमगार्ड, राजस्व आदि विभागों के बेहतर समन्वय से तीर्थयात्रियों को मंदिर समिति दर्शन करा रही है।
Chardham Yatra जिलाधिकारी के निर्देशानुसार समिति सुबह से लेकर शाम तक व्यवस्थित दर्शन करा रही है।
अध्यक्ष यमुनोत्री मंदिर समिति/एसडीएम बड़कोट मुकेश रमोला ने बताया कि Chardham Yatra में होल्डिंग पॉइंट पर अब वाहनों का दबाव नहीं है। तीर्थयात्रियों के वाहन सीधे जानकीचट्टी पहुंच रहे हैं। वहां से यमुनोत्री के लिए 6 किमी पैदल दूरी तय कर मंदिर में सुरक्षित, सुव्यवस्थित और सुगम दर्शन हो रहे हैं। इस बार धामों में विशेषज्ञ चिकित्सकों की अलग से तैनाती करने के साथ ही यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले अस्पतालों में आवश्यक उपरकणों, सामग्री व दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित की गई है।
यमुनोत्री पैदल मार्ग पर 30 स्वास्थ्य मित्र (एफएमआर) के साथ ही तीन मेडिकल रिलीफ पोस्ट स्थापित की गई है। गंगोत्री से गोमुख मार्ग पर भी 10 स्वास्थ्य मित्र तैनात किए गए हैं।
Chardham Yatra मार्गों पर भी मोबाइल मेडीकल टीमें निरंतर यात्रियों को सेवाएं प्रदान कर रही है।
धाम में नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत, शहरी क्षेत्रों में नगर निकायों को सफाई व्यवस्था का जिम्मा दिया गया है। जिलाधिकारी उत्तरकाशी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट द्वारा व्यवस्थाओं पर निगरानी व रिपोर्टिंग के लिए अलग से कार्मिकों की तैनाती करने के साथ ही प्रतिदिन सभी जगहों से नियमित अंतराल पर सफाई व्यवस्था के जियोटैग्ड फोटो व वीडियो नियंत्रण कक्ष को उपलब्ध कराने की हिदायत दी गई है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com