क्षेत्र के प्रगतिशील विद्यालय वेदांत ग्लोबल स्कूल ढवारसी में Carnival Fest 2024 का आयोजन किया गया इसका शुभारंभ विद्यालय के प्रबंधक श्री अरुण कुमार त्यागी द्वारा फीता काटकर किया गया।
स्कूल Carnival Fest 2024 में विद्यालय के विभिन्न कक्षाओं के छात्र-छात्राओं द्वारा खाने के भिन्न-भिन्न स्टाल लगाए गए
इनमें गंगा हाउस से खुशी हरि वंदना नेहा विक्रांत ने पानी पुरी परीक्षित प्रियांशु राघव त्यागी में मुल्तानी चोले चावल नेंसी आशा ने मूंग दाल लकी त्यागी ने खीर सोहेल ने काफी
हंसराज लक्ष्य अग्रवाल ने रसगुल्ला तनिष्क कनिष्क ने समोसे व आरुष चहल व अमित ने कोल्ड ड्रिंक तथा मीत चहल ने होल्ड द कप गेम गेम आयोजित कराया यमुना हाउस से वंशिका त्यागी आराध्या गुप्ता ने कुल्हड़ चाय लगन भाटी प्रज्ञा चौहान वंशिका त्यागी ने छोले कुलचे अर्जुन त्यागी
important steps:High school and Intermediate की मार्गसीट में शुद्धिकरण, कैम्प का आयोजन
Carnival Fest 2024 अल्पेश देव गर्ग ने पानी पुरी देवांश गोयल उत्सव गोयल ने फ्रूट चार्ट फातिमा चौधरी लक्षण महावीर अरमान प्रिंसी गोयल ने बर्गर आरुषि सैनी श्रद्धा गोयल ने गुलाब जामुन कदम लक्ष्य सार्थक ने शूटिंग द बॉल का गेम का स्टाल लगाए जबकि यह सत्यम आर्य ने बर्स्टिंग द बैलून गेम का स्टाल लगाए कृष्ण हाउस से आराध्या चौहान चौधरी सुहानी चौधरी ने पानी पुरी अनुष्का अवनी गोस्वामी ने मोमोज मानवी शर्मा
अंशिका ने आइसक्रीम मुदित अयाज मयंक ने सैंडविच रहम परवीन सुहानी ने रसमलाई शिवानी त्यागी तनिष्का चौधरी ने चनाचार्ट सुभान रचित देवांग प्रशांत ने कोल्ड कॉफी गोविंद गोयल ने बिन बाजार गेम सुफियान मुनीर अहमद ने बादाम शेख यशपाल अनस ने पॉपकॉर्न
Carnival Fest 2024 माधव ने ढोकला जबकि यश कुणाल प्रशांत ने ब्रेक द पिरामिड एक्टिविटी कराई कावेरी हाउस से हिमांशु इमरान ने पानी पुरी इमरान अबूजर हिमांशु ने स्प्रिंग रोल दक्ष चौधरी हुजैफा ने पानी की बोतल अब्दुल कुणाल ने आइसक्रीम शौर्य रिदम ने भेलपुरी व ध्रुव गुप्ता ने कोल्ड ड्रिंक गाजर का हलवा
यश गोयल लक्ष्य गोयल ने मोमोज पीयूष कार्तिक नव्या ने पाव भाजी तनीषा सिद्धि हुमेरा अख्तर रिंकल सैनी ने छोले भटूरे जबकि मिलन खारी और वंश भाटी ने खोलो अपनी किस्मत के नाम से क्विज कराया।
इस Carnival Fest 2024में आए अतिथि थाना आदमपुर के सुखपाल सिंह राणा थाना अध्यक्ष आदमपुर,
राजेंद्र सिंह चौकी प्रभारी ढवारसी । के साथ छात्र-छात्राओं के अभिभावकों एवं ढवारसी के सम्मानित लोगों ने कार्निवल में बच्चों के द्वारा बनाए गए लजीज व्यंजनों एवं खेलों का आनंद लिया प्रतियोगिता के समापन पर विद्यालय के प्रधानाचार्य अरुण कुमार शर्मा ने सभी छात्र-छात्राओं आने वाले अभिभावकों एवं अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया
बताया कि इस तरह की गतिविधियां बच्चों में सामाजिकता एवं बाजार से संबंधित जानकारियां प्रदान करती हैं विद्यालय में बच्चों को एकेडमिक्स के अलावा खेल एवं सर्वांगीण विकास हेतु खेल एवं इस प्रकार की गतिविधियां समय-समय पर कराई जाती रहती है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com