fbpx

Budaun news:6 माह पूर्व बनकर तैयार सामुदायिक शौचालय उद्घघाटन का कर रहा है इंतजार

Budaun news क्षेत्र पंचायत समिति कार्यालय परिसर में 6 माह पूर्व बनकर तैयार सामुदायिक शौचालय उद्घघाटन का कर रहा है इंतजार
वर्ष 2022-23 मैं क्षेत्र पंचायत समिति ने सामुदायिक शौचालय बनाए जाने का किया था प्रस्ताव

Budaun news सहसवान :सहसवान क्षेत्र पंचायत समिति कार्यालय परिसर मैं वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व परिसर आने वाले लोगों को सामुदायिक शौचालय सेवा उपलब्ध कराए जाने के उद्देश्य से बनवाया गया सामुदायिक शौचालय बीते 6 माह से किसी माननीय से उद्घाटन करने की बाॅट जो रहा है

अगर समय रहते उपरोक्त सामुदायिक शौचालय का किसी माननीय ने उद्घघाटन नहीं किया तो कुछ दिन उपरांत सामुदायिक शौचालय उद्घघाटन होने से पूर्व ही खंडहर में तब्दील हो जाएगा और लाखों रुपए खर्च करके बनवाए गए सामुदायिक शौचालय के निर्माण की धनराशि बेकार चली जाएगी ।

Budaun news:सहसवान क्षेत्र पंचायत के निर्माण कार्य मैं भ्रष्टाचार की खुलने लगी परतें

Budaun news   क्षेत्र पंचायत समिति कार्यालय परिसर में सैकड़ो की तादाद में पुरुष एवं महिलाएं प्रत्येक दिन अपने कार्यों से आते जाते रहते हैं परिसर में सामुदायिक शौचालय न होने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था

इसी परेशानी को देखते हुए क्षेत्र पंचायत समिति प्रमुख कीर्ति विक्रांत यादव क्षेत्र पंचायत कार्यालय परिसर में महिला पुरुषों के लिए सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराए जाने का बीडा उठाया और परिसर के मुख्य द्वार पर वर्ष 22 /23 मैं निर्माण कार्य प्रारंभ कराकर 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव आचार संहिता लागू होने से पूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया

परंतु किसी जनप्रतिनिधि द्वारा सामुदायिक शौचालय का उद्घघाटन न किए जाने से सामुदायिक शौचालय बीते 6 माह से उद्घघाटन की बाॅट जोह रहा है।
बताया जाता है सामुदायिक शौचालय में दो कैंपस बनाए गए हैं

Budaun news एक महिला तथा एक पुरुष के लिए तथा प्रयोग करने के लिए भी दो रास्ते बनाए गए हैं

महिला पुरुषों के लिए दो-दो शौचालय कक्ष बनाए गए हैं सामुदायिक शौचालय में पानी की आपूर्ति के लिए लगाए गए दो टैंक में एक टैंक का ढक्कन ही पता नहीं चल रहा कहां चला गया जबकि उसकी आपूर्ति करने वाली लाइन जर्जर अवस्था में पहुंच गई है बात यहीं खत्म नहीं होती शौचालय के वास्ते बनाए गए सेफ्टी टैंक भी बरसात में सही प्लेटफार्म न बनने के कारण बैठ गया है

जो कभी भी टूट कर क्षतिग्रस्त हो सकता है शौचालय कक्षा में लगाए गए द्वार जर्जर स्थिति में है द्वारों में लगाए गए सरकंडे हवा में झूल रहे हैं वही शौचालय में प्रयोग पानी के प्रयोग के लिए लगाए गए सैनिटेशन उपकरण बहुत ही घटिया किस्म के लगाए गए हैं।

Budaun news परिसर में राष्ट्रीय ग्रामीण अजीवका मिशन कार्यालय से कम से कम 25000 महिलाएं क्षेत्र की जुड़ी हुई है जो स्वयं सहायता समूह के माध्यम से स्वावलंबी होकर अपना कार्य कर रहे हैं कार्यालय में कार्य के लिए प्रतिदिन सैकड़ो की तादाद में महिलाएं परिसर में आती हैं परंतु सामुदायिक शौचालय का उद्घघाटन ना होने के कारण सामुदायिक शौचालय न होने से उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है

Budaun news यही हाल पुरुषों के साथ भी है पुरुष इधर-उधर खड़े होकर आपको लघु शंका करते हुए नजर आएंगे।

Budaun news:6 माह पूर्व बनकर तैयार सामुदायिक शौचालय उद्घघाटन का कर रहा है इंतजार
Budaun news:6 माह पूर्व बनकर तैयार सामुदायिक शौचालय उद्घघाटन का कर रहा है इंतजार

Budaun news जब छह महापूर्व सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया तो उसको प्रयोग के लिए जनता जनार्दन को सौंप देना चाहिए था परंतु क्षेत्र पंचायत प्रमुख द्वारा किसी वीआईपी से सामुदायिक शौचालय का उद्घघाटन न कराए जाने के कारण सामुदायिक शौचालय सफेद हाथी की तरह खड़ा हुआ प्रयोग करने वालों को ठेंगा दिखा रहा है बताया जाता है

Budaun news जब परिसर में प्रत्येक माह कई कई प्रशिक्षण के अलावा मेलो एवं बैठकों का आयोजन होता रहता है उपरोक्त कार्यक्रमों में भारी तादाद में पहुंचे लोग सामुदायिक शौचालय के प्रयोग के लिए जब लोग सामुदायिक शौचालय के पास पहुंचते हैं तो वहां मुख्य द्वार पर हमेशा ताला लटका रहता है लोग वापस लौट आते हैं सवाल यह पैदा होता है

लाखों रुपए खर्च करके क्षेत्र पंचायत कार्यालय समिति द्वारा 6 महा पूर्व वर्ष 2022-23 के शौचालय का निर्माण कार्य जब पूर्ण हो गया तो उसको जनता जनार्दन के लिए प्रयोग के लिए क्यों नहीं सौपा जा रहा है।

Budaun news वहीं लोगों का कहना है की सामुदायिक शौचालय में मानक के अनुरूप कार्य न कर कर सिर्फ महज औपचारिकता पूर्ण की गई हैं अगर शौचालय प्रयोग के वास्ते जनता जनार्दन को खोल दिया गया तो चंद दिनों में ही उसके हालत जर्जर हो जाएंगे और उसके निर्माण कार्यों की पोल खुल जाएगी निर्माण कार्यों की पोल ना खुले इसके लिए सामुदायिक शौचालय जनता जनार्दन को सेवा के लिए समर्पित नहीं किया जा रहा।

अब देखना है की लाखों रुपए खर्च करके क्षेत्र पंचायत समिति कार्यालय परिसर में बनाया गया सामुदायिक शौचालय का निर्माण कार्य वर्ष 2022-23 जनता जनार्दन के लिए सेवा के वास्ते क्या 2024- 25 में सौपा जाएगा

क्षेत्र पंचायत समिति कार्यालय परिसर में आने वाले महिला पुरुष सामुदायिक शौचालय का प्रयोग करने के लिए अभी 1 वर्ष और इंतजार करेंगे।

इस बाबत खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार से जब उनका पक्ष जानने का प्रयास मोबाइल पर किया गया तो संपर्क नहीं हो सका।

Leave a Comment