fbpx

Budaun Crime: खेत में पड़ा मिला किसान का शव..परिजन बोले- पैर और सिर में थे चोट के निशान

Budaun Crime: खेत में पड़ा मिला किसान का शव..परिजन बोले- पैर और सिर में थे चोट के निशान

बदायूं|उसावां थाना क्षेत्र में चारा लेने खेत पर गए किसान का शव आज बुधवार सुबह खेत में मिला।परिजनों ने किसान के पैरों और सिर में चोट के निशान बताए। वहीं पुलिस करंट से मौत होना मान रही है।पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

उसावां थाना क्षेत्र के गांव रिठिया निवासी साबिर खां (60) मंगलवार दोपहर खेत से पशुओं को चारा लाने की बात कहकर घर से निकले थे। इसके बाद उनका कोई पता नहीं लगा। परिजन ने देर शाम तलाश शुरू की। बुधवार सुबह लोगों ने धान के खेत में साबिर का शव पड़ा देखा। मामले की सूचना परिजनों को दी गई।रोते-बिलखते परिवार के लोग घटनास्थल पर पहुंचे।पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।

परिजनों ने उठाया ये सवाल:-भतीजे आतिफ का कहना है कि साबिर के पैर व सिर में चोट है। जहां शव मिला है,उससे करीब 200 मीटर दूरी पर एक खेत में तार लगा है। अगर करंट वहां लगता तो साबिर 200 मीटर दूर चलकर कैसे आते।वहीं, पुलिस पैर में करंट लगने के कारण मौत होने की बात कह रही है। साबिर के पांच बच्चे हैं। इसमें दो बेटे, तीन बेटियां हैं। सबसे छोटी बेटी एक साल की है।उनकी मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।सीओ दातागंज केके तिवारी ने बताया कि किसान के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है।पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट-जयकिशन सैनी (समर इंडिया)

Leave a Comment