Tata Communications ने बुधवार को सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL के साथ पार्टनरशिप का ऐलान किया है जिसके तहत पूरे भारत में eSIM सर्विस रोलआउट होगी। ये सर्विस Tata Communications के Move प्लेटफॉर्म से पावर्ड है और इससे यूजर्स बिना फिजिकल सिम कार्ड के रिमोटली मोबाइल कनेक्टिविटी एक्टिवेट कर सकेंगे। डुअल-सिम फोन वाले यूजर्स eSIM और फिजिकल सिम को एक साथ इस्तेमाल कर पाएंगे।
BSNL Plan: ये रहा बीएसएनएल का सबसे सस्ता प्लान, मिलेगा एक साल तक डेटा और कॉलिंग फ्री
BSNL ई-सिम
कंपनी ने अपने डिजिटल इंफ्रास्ट्रक्चर के डिप्लॉयमेंट का ऐलान किया है ताकि BSNL की नई लॉन्च की गई eSIM सर्विसेज को इंडियन यूजर्स के लिए सपोर्ट किया जा सके। eSIM सर्विसेज टाटा कम्युनिकेशन्स के GSMA-अक्रेडिटेड सब्सक्रिप्शन मैनेजमेंट प्लेटफॉर्म Move से पावर्ड हैं और टाटा कम्युनिकेशन्स कोलैबोरेशन सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड (TCCSPL) के जरिए डिलीवर की जाएंगी। ये प्लेटफॉर्म BSNL को अपने नेशनवाइड मोबाइल यूजर बेस के लिए eSIM प्रोविजनिंग मैनेज करने की सुविधा देगा।

