blackmailing woman:ब्लैकमेल कर रही महिला से परेशान सहायक अध्यापक ने की आत्महत्या

blackmailing woman बदायूं।थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की निवासी एक महिला द्वारा किराए पर रह रहे सहायक अध्यापक से 10 लाख लाख रुपए मांगे जाने तथा…

blackmailing woman

blackmailing woman बदायूं।थाना सिविल लाइंस क्षेत्र की निवासी एक महिला द्वारा किराए पर रह रहे सहायक अध्यापक से 10 लाख लाख रुपए मांगे जाने तथा न देने पर सहायक अध्यापक के विरुद्ध छेड़छाड़ का अपराध पंजीकृत कराई जाने से परेशान सहायक अध्यापक ने आत्महत्या कर ली मृतक सहायक अध्यापक के भाई ने आरोपी महिला सहित दो लोगों के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में अपराध पंजीकृत कराया है।

अपने पुलिस स्टेशन को जानें एक क्लिक पर

blackmailing woman पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में कमलेश पुत्र बेचे लाल सिंह ग्राम सहसपुर मूसेपुर थाना बिल्सी ने बताया

कि उसका भाई नीलम 38 वर्ष जो म्याऊं ब्लॉक के गुरा बरेला उच्च प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है वर्तमान में वह अंबे कॉलोनी सिविल लाइंस बदायूं में किराए पर रहते हैं जहां उनके पड़ोस की एक महिला ममता पत्नी तेजपाल ने उनसे 10 लाख रुपए की मांग की थी।जब उन्होंने 10 लख रुपए ममता को नहीं दिए तो उसने उनके विरुद्ध छेड़छाड़ की रिपोर्ट थाना सिविल लाइंस में दर्ज कर दी और उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया

 

dowry harassment:दहेज लोभियों के विरुद्ध अपराध पंजीकृत…पति सास सहित पांच लोगों के विरुद्ध नामजद रिपोर्ट दर्ज

 

blackmailing woman परेशान होकर मेरे भाई ने आत्महत्या कर ली

मेरे भाई नीलम की आत्महत्या करने की जिम्मेदार ममता पत्नी तेजपाल तेजपाल पुत्र न मालूम निवासी अंबे कॉलोनी सिविल लाइंस बदायूं है अगर ममता और उसका पति मेरे भाई नीलम को ब्लैकमेल उत्पीड़न नहीं करते तो मेरा भाई आत्महत्या के लिए बिवश नहीं होता उर्मिलेश ने भाई नीलम की हत्या की जिम्मेदार ममता तथा उसके पति तेजपाल सिंह के विरुद्ध थाना सिविल लाइन में धारा 306 में अपराध पंजीकृत कराया है।पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *