fbpx

BJP ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट पर संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया, किरण खेर का टिकट कटा

चंडीगढ़: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर भारतीय जनता पार्टी जोर-शोर से चुनाव प्रचार-प्रसार के साथ-साथ उम्मीदवारों की सूची जारी करने में जुटी है. आज (बुधवार, 10 अप्रैल को) बीजेपी ने 10वीं लिस्ट जारी की है. 10 लिस्ट में पार्टी ने देश भर के विभिन्न लोकसभा सीटों के लिए 9 उम्मीदवारों का ऐलान किया है. इस लिस्ट में बीजेपी ने चंडीगढ़ लोकसभा सीट से संजय टंडन को उम्मीदवार बनाया है. पार्टी ने चंडीगढ़ से वर्तमान सांसद एवं अभिनेत्री किरण खेर का टिकट काट दिया है. इसके अलावा पार्टी ने उत्तर प्रदेश की बलिया लोकसभा सीट से पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर के बेटे नीरज शेखर को उम्मीदवार बनाया गया है. वहीं, बीजेपी ने प. बंगाल में आसनसोल लोकसभा सीट से एस.एस. अहलूवालिया को टिकट दिया है.

 

 

 

 

पार्टी से लंबे समय से जुड़े हैं संजय टंडन: बता दें कि संजय टंडन छत्तीसगढ़ के पूर्व राज्यपाल स्व. बलरामजी दास टंडन के बेटे हैं और लंबे समय से भाजपा से जुड़े हैं. संजय टंडन चंडीगढ़ बीजेपी के अध्यक्ष भी रह चुके हैं. इसके अलावा संजय टंडन हिमाचल प्रदेश भाजपा के सह प्रभारी भी हैं. संजय टंडन से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. जब उनसे पूछा गया कि चंडीगढ़ में इंडी गठबंधन और अकाली दल भी मैदान में उतर रहा है, उसे वे कितनी बड़ी चुनौती के तौर पर देखते हैं तो उन्होंने कहा कि वे उसे चुनौती के तौर पर नहीं देखते. जिस तरह से उन्होंने अनैतिक एलाइंस किया है, ऐसे एलायंस का लोगों के बीच नेगेटिव इंपैक्ट होता है. ये लोग ऐसे मुद्दे पर इकट्ठा हो रहे हैं जो उनका सैद्धांतिक मुद्दा नहीं है. उनकी विचारधारा एक दूसरे के विरुद्ध है.

Bjp (3)
Bjp (3)

 

 

 

मिशन 2024 जुटी BJP: बता दें कि बीजेपी इस बार काफी सोच समझकर कर लोकसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन रही है. यही वजह है कि पार्टी काफी मंथन के बाद नामों की घोषणा कर रही है. बीजेपी ने केंद्रीय चुनाव समिति की ओर से नामों को अंतिम स्वीकृति प्रदान की गई है. हालांकि अभी इंडिया गठबंधन ने उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया है.

 

 

 

 

 

Leave a Comment