Bihar Civil Court Clerk result 2025 OUT: बिहार सिविल कोर्ट ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2022 के परिणाम घोषित कर दिए हैं। योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in से अपने परिणाम डाउनलोड कर सकते हैं।
Bihar Board 12th Result 2025: इंतजार हुआ खत्म, आज जारी होगा बिहार बोर्ड 12वीं कक्षा का रिजल्ट; ऐसे करें चेक
पटना में आयोजित होने वाली लिखित परीक्षा के लिए कुल 42397 उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। लिखित परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी। भर्ती अभियान का उद्देश्य कुल 7692 रिक्तियों को भरना है, जिनमें से 3325 क्लर्क के लिए, 1562 स्टेनोग्राफर के लिए, 1132 कोर्ट रीडर-कम-डिपोजिशन राइटर के लिए और 1673 चपरासी/ऑर्डरली के लिए हैं।
Bihar Civil Court Clerk result लिखित परीक्षा की तिथि जल्द ही घोषित की जाएगी
Bihar Civil Court Clerk result 2025 OUT: रिजल्ट चेक करने के फॉलो करें स्टेप्स
-आधिकारिक वेबसाइट patna.dcourts.gov.in पर जाएं।
-होमपेज पर, नोटिस -भर्ती पर जाएं।
-क्लर्क रिजल्ट 2022 लिंक पर क्लिक करें।
-अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें।
-रिजल्ट देखें और डाउनलोड करें।
-भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट अपने पास रख लें।