fbpx

TB के उपचार में बड़ी सफलता: नड्डा ने लोकसभा में बताया

नई दिल्ली। स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया कि भारत में तपेदिक (TB) के मामलों की दर में 17.7 प्रतिशत की गिरावट आई है। 2015 में प्रति एक लाख आबादी में टीबी के मामलों की संख्या 237 थी, जो 2023 में घटकर 195 हो गई है।
टीबी के उपचार की दिशा में बड़ी सफलता मिली

 

 

 

 

स्वास्थ्य मंत्री ने एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि 2015 में प्रति एक लाख जनसंख्या में TB से होने वाली मौतें 28 से घटकर 2023 में 22 हो गईं। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया, देश में दवा प्रतिरोधी टीबी के खतरे के मद्देनजर 2021 में दवा की शुरुआत की गई थी। इस पहल से दवा प्रतिरोधी टीबी के उपचार की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। दवा प्रतिरोधी के उपचार की सफलता दर जो साल 2020 में 68 प्रतिशत थी वह इस दवा के बाद बढ़कर 2022 में 75 प्रतिशत हो गई है

Leave a Comment