Bhai Dooj 2023 भाई दूज का पर्व कार्तिक मास में दिवाली के बाद मनाया जाता है
Bhai Dooj 2023 कार्तिक मास में हिंदू धर्म में बहुत से त्योहार पड़ते हैं ण्करवाचौथ धनतेरस दिवाली छठ पूजा आदि इसी मास में भाई दूज का पर्व भी पड़ता है कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि को मनाया जाता है भाई दूज को यम द्वितीया भी कहा जाता है
साल 2023 में किस दिन मनाई जाएगा Bhai Dooj 2023 का पर्व आइये जानते हैं
भाई दूज भाई बहन का पवित्र त्योहार है इस दिन बहने अपने भाईयों को टीका करती हैं और उनकी लंबी उम्र की कामना करती है साल 2023 में भाई दूज 15 नंवबर के दिन मनाया जाएगा
Bhai Dooj 2023 की सही डेट
भाई दूज का पर्व 15 नंवबर 2023 बुधवार के दिन मनाया जाएगा
कार्तिक मास की द्वितीया तिथि 14 नंवबर दोपहर 2.36 मिनट से शुरु हो जाएगी
वहीं कार्तिक मास की द्वितीया तिथि का समापन 15 नंवबर को 1.47 मिनट पर होगा
इस लिहाज से आप दोनों ही दिन भाई दूज का पर्व मना सकते हैं 14 नंवबर को दोपहर के बाद से आप टीका कर सकते हैं ये पर्व भाई. बहन के पवित्र रिश्ते का प्रतीक है इस दिन भाई अपने बहन के पास जाकर टीका करवाते हैं
कैसे करें Bhai Dooj 2023 पर पूजा
भाई दूज पर बहने अपने भाईयों को टीका लगाती है टीका लगाने के बाद भाई की आरती उतारती हैं ऐसा माना जाता है कि कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की द्वितीया तिथि पर यमुना जी ने यमराज को अपने घर पर टीका किया और भोजन कराया था और इसी पूजा के बाद यमराज को सुख की प्राप्ति हुई तभी से भाई दूज मनाने की परंपरा चली आ रही है इसीलिए इस दिन को यम द्वितीया के नाम से भी जाना जाता है
Govardhan Puja 2023: गोवर्धन पूजा कब? जानें सही तिथि, पूजा विधि, मुहूर्त और महत्व
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com