Bhabhi Dance Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमे आपको बताते चले कि गुलाबी साड़ी में महिलाओं को देखते ही लोग इसी गाने को गुनगुनाने लगते हैं। सोशल मीडिया पर भी गुलाबी साड़ी पहनकर जब एक महिला ने ‘मखना’ गाने पर डांस किया तो जाहिर है इसे तो वायरल होना ही था।
Bhabhi Dance Video : वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल
इतना ही नहीं ये महिला स्टेज पर ‘मखना’ गाने पर डांस परफॉर्म कर रही हैं। महिला के मूव्स इतने शानदार हैं कि वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा। वीडियो में आप देखेंगे कि सुशांत सिंह राजपूत और जैकलीन फर्नांडिस की ‘ड्राइव’ फिल्म के गाने ‘मखना’ पर वो परफॉर्म कर रही है। वीडियो की शुरुआत में महिला का चेहरा नजर नहीं आता है।
Indian bhabhi in gulabi saree ❤️ pic.twitter.com/oYBIOPFCv6
— Purviii✿💌 (@Purveee333) September 7, 2024
Dance Video : पवन और श्वेता ने किया ऐसा डांस देखते रह गए लोग, वायरल हुआ वीडियो
Bhabhi Dance Video : लोगो ने किये डांस वीडियो पर जमकर कमैंट्स

वहीँ दूसरी ओर जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है महिला का चेहरा भी नजर आता है और उसकी परफॉर्मेंस भी अधिक मजेदार होती जाती है। सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। इसे X के हैंडल @Purveee333 पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है- ‘गुलाबी साड़ी में भारतीय भाभी।’ 7 सितंबर को शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 4 लाख व्यूज मिल चुके हैं।