Bhabhi Dance Video : भाभी ने डांस कर किये ऐसे मूव्स, डांस ने मचाया धमाल

Bhabhi Dance Video : हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रही है आपको बताते चले कि डांस के वीडियो भी लोग जमकर शेयर करते हैं और इन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. वहीं जब बात भाभी के डांस की हो तो लोग ना चाहते हुए भी तालियां बजाने के लिए मजबूर हो जाते हैं. ऐसा ही एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

 

Bhabhi Dance Video : भाभी ने डांस कर किये गज़ब के स्टेप

इतना ही नहीं इस दौरान वहां कई लोग भी दिख रहे हैं और बैकग्राउंड में भोजपुरी गाना बज रहा है. तभी पीली साड़ी में एक भाभी वहां आकर नाचने लगती है. जैसे ही ये डांस शुरू होता है तो लोगों के मुंह खुले के खुले रह जाते हैं, क्योंकि देसी भाभी का ये डांस काफी गजब का है. उनके मूव्स ऐसे हैं कि इन्हें देखकर नोरा फतेही भी शरमा जाए.

 

Bhabhi Dance Video : भोजपुरी गाने पर ऐसे कमर लचकाई कि गरदा उड़ गया

देसी भाभी का ये जबरदस्त डांस देख वहां खड़े लोग भी हैरान हो जाते हैं और वीडियो बनाने लगते हैं. साथ ही पीछे से लेडीज की चिल्लाने की आवाज भी आ रही है. यानी भाभी ने वाकई भोजपुरी गाने पर ऐसे कमर लचकाई कि गरदा उड़ गया. सिर पर घूंघट लिए भाभी का डांस किसी भी प्रोफेशनल डांसर से कम नहीं है. आप भी ये वायरल वीडियो देख यही कहेंगे.

 

Dance Video : सपना ने कुर्ती उठाकर लगाए ठुमके, बूढ़ों का दिल धड़का, जवानों का मन मचला!

Leave a Comment