Bhabhi Dance Video : सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते रहते है तो वहीँ दूसरी ओर आजकल इंटरनेट हरियाणवी भाभी और ननद का डांस वायरल हो रहा है। साड़ी में घूंघट काढ़कर वह जबरदस्त ठुमके लगाती दिख रही हैं। गूगल पर भी ह कोई इन्हें ही सर्च करके टुकुर-टुकुर देख रहा है। अब ज्यादा न तलाशना पड़े चलिए जानते है वीडियो के बारे में
Bhabhi Dance Video : हरियाणवी भाभी और ननद का डांस वायरल
आपको बताते चले कि पांच साल पहले इस गाने को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था। Manna Jeete ji maregi गाने पर ननद और भौजाई के साथ-साथ दोस्त भी ठुमके लहा रही है। जहां भाभी ने साड़ी पहनी है। जालीदार घूंघट किया है। वहीं, बाकी दोनों छोरियां जीन्स टॉप में नजर आ रही हैं।
Bhabhi Dance Video : इस गाने को 5 साल में 74 मिलियन व्यूज मिले
वहीँ दूसरी ओर इस गाने को 5 साल में 74 मिलियन व्यूज मिले हैं। यानी 7 करोड़ 44 लाख लोगों ने देखा है। और 157k इसे लाइक्स मिले हैं। इस गाने में नजर आ रही लड़कियां यानी आरती, पिंकी और तन्नू की जोड़ी को देख हर कोई उनकी वाहवाही कर रहा है। यही कह रहा है कि उनका डांस जबरदस्त है।
Bhabhi Dance Video : घर की छत पर किया भाभी जी ने गज़ब का डांस, इंटरनेट पर वीडियो हुआ वायरल

