हेमा शर्मा का वायरल डांस वीडियो, रेखा को भी दी टक्कर!”

Bhabhi Dance Video 2025 : हेमा शर्मा का ‘परदेसिया ये सच है पिया’ पर डांस वीडियो इंटरनेट पर छा गया है! काली साड़ी में उनके…

Bhabhi Dance Video 2025

Bhabhi Dance Video 2025 : हेमा शर्मा का ‘परदेसिया ये सच है पिया’ पर डांस वीडियो इंटरनेट पर छा गया है! काली साड़ी में उनके जबरदस्त डांस मूव्स ने फैंस को दीवाना बना दिया है। 70 के दशक के इस क्लासिक गाने को हेमा ने अपने अंदाज में नया जीवन दे दिया है।

 

हाल ही में हेमा शर्मा ने 70 के दशक की सुपरहिट फिल्म मिस्टर नटवरलाल के चर्चित गाने ‘परदेसिया ये सच है पिया’ पर डांस कर सभी को चौंका दिया है। इस गाने में अमिताभ बच्चन और रेखा की जोड़ी ने अपनी अदाकारी से चार चांद लगाए थे, लेकिन हेमा ने इस क्लासिक गाने को अपनी डांस परफॉर्मेंस से बिल्कुल नया अंदाज दे दिया। उन्होंने काली साड़ी पहनकर ऐसा जबरदस्त डांस किया कि उनका यह वीडियो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

Bhabhi Dance Video 2025 : फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

 

हेमा शर्मा ने इस गाने को डांस करते समय अपनी हॉट और एनर्जेटिक स्टाइल का फ्लेवर जोड़ा है। जहां रेखा ने इस गाने में अपनी ग्रेस और खूबसूरती से सबका दिल जीता था, वहीं हेमा ने अपने डांस मूव्स में आधुनिक ट्विस्ट देकर इसे नया जीवन दिया है। उन्होंने इस गाने को परफॉर्म करते हुए कुछ ऐसे एक्सप्रेशन और मूव्स दिखाए हैं, जिन्हें देखकर लोग बार-बार इस वीडियो को देख रहे हैं।

Bhabhi Dance Video 2025 : हेमा की बढ़ती पॉपुलैरिटी

हेमा शर्मा के इस वायरल वीडियो ने उनकी फैन फॉलोइंग में जबरदस्त इजाफा किया है। वह अपने हर वीडियो में एक नया प्रयोग करती हैं, जो उनके फैंस को काफी पसंद आता है। चाहे वह बॉलीवुड गाने हों या रेट्रो हिट्स, हेमा हर बार कुछ ऐसा कर जाती हैं, जिससे लोग उन्हें याद रखें।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Hema Shharmaa (@hemasharma973)

 

Desi Bhabhi Dance Video 2024:मटक चालुंगी डांस | थके टोकनी में मटक मटक चलूंगी गाने पर देसी भाभी ने किया गजब का डांस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *