(बदायूँ कांड) साजिद को कॉल करके बदायूँ बुलाने बाले की पुलिस को तलाश….
बदायूं। सिविल लाइंस थाना क्षेत्र की बाबा कॉलोनी में हुई दो बच्चों की हत्या के मामले में अब पुलिस को साजिद को फोन करके बदायूं बुलाने वाले की तलाश है। घटना की पड़ताल में जुटी पुलिस को पता चला है कि मंगलवार शाम चार बजे अपना हेयर सैलून बंद कर घर सखानूं चले जाने के बाद उसे फोन करके बदायूं बुलाया गया था।इसके बाद उसने दो बच्चों की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। दोनों भाई साजिद और जावेद के मोबाइल फोन की कॉल डिटेल भी पुलिस खंगाल रही है।
अगर यह पता चल जाए कि साजिद को किसने फोन करके बदायूं बुलाया था तो वारदात की वजह भी सामने आ जाएगी। इस मामले में इंस्पेक्टर गौरव विश्नोई का कहना है कि हत्या के हर पहलू की जांच की जा रही है। जो भी तथ्य सामने आ रहे है उनकी बारीकी से पड़ताल की जा रही है। कॉल डिटेल भी खंगाली जा रही है। साजिद को कॉल करके बुलाने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।
रिपोर्ट – जयकिशन सैनी (समर इंडिया)