बदायूँ पुलिस ने आईजीआरएस पोर्टल पर किया कमाल, पूरे यूपी में नंबर वन
बदायूँ जनपद के 18 थानों ने आईजीआरएस पोर्टल में मारी बाजी, प्रदेश में टॉप पर
बदायूँ।जन सुनवाई पोर्टल आईजीआरएस0 के प्रार्थना पत्रों के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण के परिप्रेक्ष्य में शासन द्वारा किये गये मूल्यांकन में जनपद बदायूँ ने पुलिस विभाग में पूरे उत्तर प्रदेश में माह नवम्बर वर्ष 2024 में प्रथम स्थान तथा बदायूँ के 18 थानों ने उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
मुख्यमंत्री उ0प्र0 के ड्रीम प्रोजेक्ट जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त सन्दर्भो के त्वरित एवं गुणवत्तापरक निस्तारण किये जाने हेतु माह नवम्बर 2024 का मूल्यांकन उ0प्र0 शासन द्धारा किया गया।जिसमें जनपद बदायूँ को 75 जनपदों में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ साथ ही जनपद बदायूँ के 18 थाने,कादरचौक, सहसवान,फैजगंज बहेटा उघैती इस्लामनगर बिसौली उझानी मूसाझाग हजरतपुर जरीफनगर दातागंज अलापुर मुजरिया बिनावर बिल्सी,महिला थाना,सि0लाइन,कुवरगांव द्धारा संयुक्त रुप से पूरे उत्तर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।शासन द्धारा जनपद स्तर की कुल 10 पैरामीटर पर रैंकिंग जारी की गयी हैं।जिनका विवरण इस प्रकार हैं।
सन्दर्भो की मार्किंग/अग्रसरण में अधिकतम 10 अंक में से 10 अंक प्राप्त हुये तथा विगत 06 माह में प्रति माह प्राप्त औसत सन्दर्मों की संख्या 3875 रही तथा पूरे माह में कोई सन्दर्भ डिफॉल्टर नही हुआ।जिसमें अधिकतम 20 अंको में 20 अंक प्राप्त हुये इसी प्रकार फीडबैक के आधार पर अधिकतम 30 में से 30 अंक माह के अन्त तक शासन या अन्य उच्चाधिकारी द्धारा बदायूँ को कोई सी श्रेणी प्रदान नही की गयी।जिस कारण 20 में से 20 अंक मुख्यमंंत्री कार्यालय से कोई सी श्रेणी प्रदान नही की गयी।जिस कारण अधिकतम 10 में से 10 अंक रैंडम आधार पर श्रेणीकरण में अधिकतम 10 में से 10 अंक स्वयं के कार्यालय से प्राप्त फीडवैक पर कार्यवाही में 10 में 10 अंक प्राप्त जनता दर्शन फीडिंग में अधिकतम 10 में से 10 अंक व यूजर्स प्रोफाइल अपडेशन में अधिकतम 05 में से 05 अंक प्राप्त हुये तथा कुल अधिकतम 125 अंक में से 125 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया।
जिसके परिप्रेक्ष्य में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ0 बृजेश कुमार सिंह द्धारा आईजीआरएस नोडल अधिकारी अपर पुलिस अधीक्षक नगर अमित किशोर श्रीवास्तव तथा आईजीआरएस प्रभारी, निरीक्षक सौरभ सिह व उनकी टीम की भूरि-भूरि प्रशंसा की गई।रिपोर्ट-जयकिशन सैनी