Badaun newsपरिजनो ने युवक के साथ किसी बड़े हादसे की आशंका व्यक्त की
Badaun news बदायूं थाना बिल्सी क्षेत्र के ग्राम निरंजनपुर मजरा पुसगवा निवासी बादशाह पुत्र हुलासी ने शिव तेरस मेला देखने गए 15 वर्षीय पुत्र मनीष सागर के आज तक घर वापस न लौटने पर पिता ने लापता पुत्र के साथ किसी बड़े हादसे की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की थाना बिल्सी में अज्ञात लोगों के विरुद्ध धारा 363 में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस से मनीष सागर की सकुशल बरामद किए जाने की मांग की है l