Badaun news:-पति के भाभी से हैं अवैध संबंध, विरोध करने पर करता है मारपीट गाली गलौज कम दहेज लाने के लिए देता है ताने पति तथा ससुराल वाले सभी करते हैं उसका उत्पीड़न, पिता ने शादी में 4 वर्ष पूर्व किए थे 15 लाख रुपए खर्च, पीड़िता को दहेज की मांग पर धक्के देकर घर से किया बाहर पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पति सहित कई लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में किया मामला दर्ज

पति के भाभी से हैं अवैध संबंध, विरोध करने पर करता है मारपीट गाली गलौज कम दहेज लाने के लिए देता है ताने पति तथा ससुराल वाले सभी करते हैं …

Read more

पति के भाभी से हैं अवैध संबंध, विरोध करने पर करता है मारपीट गाली गलौज
कम दहेज लाने के लिए देता है ताने पति तथा ससुराल वाले सभी करते हैं उसका उत्पीड़न,
पिता ने शादी में 4 वर्ष पूर्व किए थे 15 लाख रुपए खर्च,
पीड़िता को दहेज की मांग पर धक्के देकर घर से किया बाहर
पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने पति सहित कई लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में किया मामला दर्ज
(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं:- जनपद संभल के थाना चंदौसी के ग्राम बरई पोस्ट मई निवासिनी एक पीड़िता ने थाना इस्लामनगर पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसके पिता ने उसकी शादी 1 दिसंबर 2021 को 15 लाख रुपए खर्च करके ग्राम नगला बराह निवासी ऋषिपाल पुत्र राम प्रकाश के साथ की थी शादी के बाद से ही उपरोक्त ससुराल वाले उसका तुरंत करने लगे कुछ दिन के बाद उसका पति उससे बोला कि मेरे अपनी भाभी से अवैध संबंध है तुझे अगर रहना हो तो घर में रहे ! नहीं तो निकल जा पीड़िता ने विरोध किया तथा कहा कि मेरी शादी हुई है मैं इसी घर में रहूंगी तो उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर मारपीट की तथा घर से 6 माह की गर्भवती होने पर धक्के देकर बाहर कर दिया पीड़िता ने बताया कि मेरे पति ने मुझे बताया की जो मेरी भतीजी है उसे मैंने जन्म दिया है उपरोक्त लोगों ने यह भी कहा कि हम रिशिपाल की पहले भी पत्नी को मार चुके हैं हमारा कुछ भी नहीं बिगड़ा इसलिए घर से निकल जा अंजाम अच्छा नहीं होगा तेरे साथ भी हम लोग वही काम करेंगे जो हमने पहली पत्नी पूजा के साथ किया था। पीड़िता ने मामले की जानकारी मायके जाकर परिजनों को दी इसी बीच मेरे पति रिशिपाल का एक्सीडेंट हो गया जिसे देखने के लिए मैं अपनी ससुराल गई तो उपरोक्त लोगों ने कहा कि हमने तुझसे कहा था ₹200000 और कार का इंतजाम करने के लिए अपने पिता से कह तभी इस घर में रह पाएगी वरना यहां से निकाल जा तो उपरोक्त लोगों ने उसे पुन: घर से धक्के देकर बाहर कर दिया पीड़िता ने अपने पिता के घर पर ही अपने पुत्र को जन्म दिया जिसका पूरा खर्चा मेरे पिता ने उठाया।
पीड़िता ने प्रार्थना पत्र में बताया की 15 9.2024 को उसकी ससुराल वाले उसके मायके 11:00 के लगभग आ गए तथा घर में घुसते ही गाली गलौज मारपीट करने लगे कहा कि तूने अभी तक अपने पिता से हमारे लिए ₹200000 और कार का इंतजाम नहीं कराया जिस पर मैंने इनकार कर दिया तो उपरोक्त लोग यह कहते हुए चले गए की तूने अपने परिवार वालों से कार और रुपए का इंतजाम नहीं किया तो तेरा भी वही हाल करेंगे जो हमने पहली पत्नी का किया था प्रार्थनी को डर है की कंही मेरा पति तथा ससुराल वाले मेरे साथ कहीं गंभीर घटना ना कर दें पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर थाना इस्लामनगर पुलिस ने अपराध संख्या 361 धारा 85 115/2 391/3 352 तथा दहेज प्रतिषेध की धारा 3/4 के अंतर्गत पति रिशिपाल सास मोरश्री ,मीरा , कौशल्या के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *