Badaun news:जब धाएं धाएं की आवाजों से गूंज उठा तहसील परिसर

Badaun news आवाजो को सुनकर अफसर कर्मचारी मौके पर दौड़े, रजिस्टार कानूनगो ने अग्निशमन यंत्र से जैसे तैसे आग बुझाई {सहसवान से समर इंडिया के…

Badaun news:जब धाएं धाएं की आवाजों से गूंज उठा तहसील परिसर

Badaun news आवाजो को सुनकर अफसर कर्मचारी मौके पर दौड़े, रजिस्टार कानूनगो ने अग्निशमन यंत्र से जैसे तैसे आग बुझाई
{सहसवान से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}
सहसवान । तहसील परिसर में बुधवार को अपराह्न 3:40 पर जब अचानक धायं धायं की आवाजे आनी शुरू हो गई आवाज़ सुनकर तहसील परिसर में अधिकारी कर्मचारी के अलावा परिसर में मौजूद ग्रामीण अंचल से आए ग्रामीण भयभीत

 

Badaun news यह जानने का प्रयास करते रहे की धाएं धाएं की आवाज़े कहां से आ रही हैं

पता चला तहसीलदार के न्यायालय के पास स्थापित राजकीय नलकूप के पीछे लगे हुए विद्युत मीटर ओवरलोडिंग के चलते अचानक जल उठे जिसके कारण परिसर में धाएं धायं की आवाजों से पुरा तहसील परिसर दहल उठा तहसीलदार भी स्टाफ कर्मचारियों के साथ मौके पर दौड़े तब रजिस्टार कानूनगो ने अग्निशमन यंत्र लेकर जैसे तैसे आग पर काबू पाया तब लोगों के दिलों की धड़कनें कम हुई ।

 

जानकारी के मुताबिक तहसील परिसर में तहसीलदार न्यायालय के बगल राजकीय नलकूप के मुख्य द्वार के पीछे दो विद्युत मीटर लगे हुए थे बताया जाता है बुधवार को समय 3:40 पर अत्यधिक विद्युत लोड के चलते उपरोक्त दोनों विद्युत मीटर में अचानक आग लग गई

आग लगते ही दोनों विद्युत मीटर से धायं धायं की अवाज आने लगी तहसील परिसर में आवाज को सुनकर कार्यालय में बैठे अधिकारी कर्मचारी अधीनस्थ के अलावा ग्रामीण अंचलों से आए ग्रामीण कार्यालय से बाहर आ गए तथा एक दूसरे से यह पूछने लगे कि यह आवाजे कहां से आ रही हैं

 

 

Up news :वैगनार कार तथा 10 लाख रुपए मायके से ना लाने पर ससुराल वालों ने युवती को पति ने तीन तलाक कहकर घर से निकाला

 

Badaun news इसी बीच तहसीलदार शर्मनानंद भी मौके पर पहुंच गए

देखा राजकीय नलकूप के मुख्य द्वार के पीछे लगे दो विद्युत मीटर में तेज लपटों के साथ आग लगी हुई है आग पर कैसे काबू पाया जाए इस पर अधीनस्थ कर्मचारी आपस में विचार विमर्श करने लगे तो कोई विद्युत उप संस्थान को फोन करने लगा तो कोई विद्युत लाइन मैन तो कोई विद्युत इलेक्ट्रीशियन को बुलाने के लिए मोबाइल पर जुट गया

इसी बीच रजिस्टार कानूनगो रियाजुद्दीन तहसील के कंप्यूटर रूम में रखे हुए अग्निशमन यंत्र को उठाकर जैसे तैसे मौके पर लेकर पहुंच गए तथा अग्निशमन यंत्र से गैस छोड़ी तो आंग का प्रभाव कम हुआ तथा गैस पुरे तहसील परिसर में भर जाने से धुंआ धुंआ ही दिखाई देने लगा आग का गुबार तो 15/20 मिनट बाद शांत हो गया परंतु वह विद्युत मीटर में लगी आग पर चर्चा का विषय छोड़ गया।

Badaun news तहसील परिसर में ओवरलोडिंग के चलते विद्युत मीटरो में अचानक आग लगी थी

काश अगर ओवरलोडिंग ना होती तो शायद विद्युत मीटर में आग नहीं लगती और ना तहसील परिसर में धायं धायं की आवाजे सुनाई देती बारहाल अचानक लगी आग से निपटने में तहसील के अधिकारी व कर्मचारी कितने मुस्तैद है इसकी चर्चा परिसर में होती रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *