fbpx

जेठानी की साजिश, देवर ने पत्नी को छोड़ा और दूसरी से भाग गया

16 वर्ष पूर्व हुआ हुआ था निकाह

जेठानी ने देवर का करा दिया दूसरा निकाह

देवर नवविवाहिता को लेकर हुआ रफू चक्कर

पति ने परिजनों के सहयोग से पत्नी को मारपीट कर धक्के देकर घर से बाहर निकाला

पीड़िता ने पति सहित 14 लोगों के विरुद्ध गंभीर धाराओं में कराई नाम जद रिपोर्ट दर्ज

(बदायूं से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट)

बदायूं:- बदायूं जनपद के थाना वजीरगंज क्षेत्र के हाल निवासी मोहल्ला उदयपुर नस्ताईन पत्नी शिब्बू ने पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2008 में शिबू पुत्र अनवर निवासी अजीमगंज थाना बनियाठेर जनपद संभल के साथ हुई थी शादी के बाद से सब कुछ ठीक-ठाक चला रहा परंतु उसकी जेठानी फमीदा पत्नी मल्लू ने उसके परिवार में आग लगा दी उसने मेरे पति शब्बू की शादी मुझे धोखा देकर अरिबा पुत्री शमशाद निवासी जनैठा थाना बनियाठेर संभल से करा दी अरिब के साथ शिब्बू का दूसरा निकाह होते ही उसका परिजनों ने उत्पीड़न शुरू कर दिया पूरा परिवार एक राय होकर उसके साथ मारपीट करने लगा तथा उसे घर से बाहर निकलने के लिए कहने लगा

 

 

परंतु प्राथनी ने उपरोक्त लोगों से ऐसा न करने को कहा परंतु उपरोक्त लोगों ने जिसमें मेरा पति शिब्बू पुत्र अनवर तथा अतीक, अबरार, अंसार, हनीफ, मल्लू पुत्रगण अनवार खां नंदोई मेहरबान पुत्र अज्ञात निवासी गोहानी जनपद संभल नंदोई मुशाहिद पुत्र अज्ञात मोहल्ला कोहिनूर मुरादाबाद नंदोई लतीफ पुत्र अज्ञात निवासी नरौली थाना बनियाठेर संभल अफरोज पुत्र मेहरबान, रुबेदा, लईक, मुशाहिद अरिवा पुत्री शमशाद निवासी जनेठा थाना बनियाठेर जनपद संभल फमीदा पत्नी मल्लू जेठानी ने एक राय होकर मेरे साथ मारपीट की तथा गाली गलौज करते हुए घर से धक्के देकर बाहर कर दिया। उपरोक्त लोगों द्वारा की गई मारपीट के बाद मेरा पति शिब्बू अपनी नव विवाहित सौतन पत्नी अरिबा को लेकर पंजाबी भाग गया।

पीड़िता की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने अपराध संख्या 463 धारा 85, 115/2, 351/3, 352 में नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए जांच प्रारंभ कर दी है।

Leave a Comment