अंतरराष्ट्रीयराष्ट्रीयउत्तर प्रदेशउत्तराखंडपंजाबहरियाणाझारखण्डऑटोमोबाइलगैजेट्सखेलनौकरी और करियरमनोरंजनराशिफलव्यवसायअपराध

---Advertisement---

Badaun news :- अविवाहित पुरुष की पांच बीघा भूमि बनी जान का दुश्मन  भाभी एवं उसके प्रेमी ने अविवाहित जेठ पर किया रात के समय प्राण घातक हमला

On: January 22, 2026 8:30 PM
Follow Us:
---Advertisement---

*अविवाहित पुरुष की पांच बीघा भूमि बनी जान का दुश्मन

भाभी एवं उसके प्रेमी ने अविवाहित जेठ पर किया रात के समय प्राण घातक हमला, जेठ गंभीर रूप से घायल, जिला चिकित्सालय रेफर*

*बहन ने भाभी एवं उसके प्रेमी के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज*

बदायूं: बदायूं जनपद के थाना कोतवाली कुंवर गांव क्षेत्र के ग्राम इमलिया निवासी नेक्सों पुत्री तोताराम ने थाना पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी शादी 15 वर्ष पूर्व आसाराम से हुई थी परंतु आसाराम ने संतान न होने के कारण उसे घर से लेकर बाहर कर दिया जिससे वह अपने 72 वर्षीय भाई मेहताब के पास रहती थी!

प्रार्थना पत्र में नेक्सों ने बताया कि उसके भाई मेहताब के नाम पांच बीघा भूमि थी वह अविवाहित था उसकी भूमि पर उसके भतीजे की पत्नी जयंती तथा उसका प्रेमी रोहित उर्फ बुधिया पुत्र महिपाल निवासी इमलिया ने उसके भाई पर दबाव डाला कि वह अपनी भूमि जो उसके नाम है मेरे नाम कर दे परंतु मेरे भाई ने ऐसा करने से इनकार कर दिया उसी दिन से भतीजे की पुत्रवधू जयंती व उसका प्रेमी रोहितउर्फ़ बुधिया उससे रंजिश रंजीत मानने लगे तथा आए दिन मेरे भाई मेहताब से विवाद करते रहते थे। इसलिए योजना पद तरीके से मेरी भाभी जयंती उसका प्रेमी रोहित उर्फ बुधिया ने उन पर प्राण घातक हमला करके घायल कर दिया उनके शोर मचाए जाने पर मैं मौके पर पहुंची तो देखा तो वह खून से लथपत पड़े थे मैं उनको तत्काल लेकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुंवर गांव पहुंची जहां उनकी हालत गंभीर देखकर चिकित्सक ने मेरे भाई मेहताब को जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया।

गंभीर रूप से घायल मेहताव की बहन नेक्सों के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने भतीजी बहू जयंती तथा उसके प्रेमी रोहित उर्फ बुधिया के विरुद्ध अपराध संख्या आठ धारा 109 118 / 2 के अंतर्गत मामले की नाम दर्ज रिपोर्ट लिखाई है। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है।

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Leave a Reply

error: Content is protected !!