Badaun news
#तहसीलदार के न्यायालय में बहस के दौरान प्रतिवादी पक्ष ने जूनियर अधिवक्ता के साथ की मारपीट, अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल#
*पूर्व बार अध्यक्ष ने एक महिला सहित तीन लोगों के विरुद्ध मामले की कराई रिपोर्ट दर्ज*
“पुलिस ने घायल जूनियर अधिवक्ता का कराया चिकित्सीयपरीक्षण ”
बदायूं जनपद के दातागंज तहसीलदार न्यायालय में मुकदमा नंबर 3579 गीता बनाम ग्राम सभा में बार एसोसिएशन की पूर्व अध्यक्ष वरिष्ठ अधिवक्ता आशा दिक्षित गीता देवी से न्यायालय में जिरह कर रही थी की इसी बीच गीता देवी का भाई नाथू पुत्र पीतम अजीत अग्निहोत्री पुत्र नाथू तथा गीता देवी स्वयं निवासी ग्राम चटमुरी थाना कोतवाली दातागंज ने न्यायालय प्रसार में आकर जूनियर अधिवक्ता कुलदीप के साथ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया तथा आरोपी जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए। वरिष्ठ अधिवक्ता तथा पूर्व बार अध्यक्ष आशा दीक्षित के प्रार्थना पत्र पर थाना कोतवाली दातागंज पुलिस ने अपराध संख्या 323 धारा 115/2 351 / 2 के अंतर्गत मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है मामला 4 सितंबर वर्ष 2025 का है।

