#उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला अध्यक्ष पद पर भोजराज सिंह छठी बार निर्वाचित,#
*भोजराज सिंह को 108 तो प्रतिद्वंदी प्रत्याशी को मात्र 40 वोट हुए प्राप्त, 68 वोटो से भोजराज सिंह जिला अध्यक्ष पद पर हुए निर्वाचित*
बदायूं: बदायूं जनपद में उत्तर प्रदेश लेखपाल संघ जिला कार्यकारिणी के लिए द्रौपदी देवी इंटर कॉलेज में प्रदेश संगठन मंत्री तथा चुनाव अधिकारी नीरज कुमार की अध्यक्षता में चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें अध्यक्ष पद के लिए किए गए मतदान में भोजराज सिंह छठी बार जिला अध्यक्ष पद के लिए निर्वाचित घोषित किए गए भोजराज सिंह को 108 मत तथा निकटतम प्रतिद्वंदी को 40 मत प्राप्त हुए भोजराज सिंह 68 मतों से निर्वाचित घोषित किए गए तत्पश्चात जिला कार्यकारिणी में वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए शोभित कुमार कनिष्ठ पद के लिए अर्जुन कुमार जिला मंत्री पद पर कमल कुमार जिला उपमंत्री पद पर रूपेंद्र सिंह ममता यादव कोषाध्यक्ष मोहम्मद अकरम खान आए हुए लेखा परीक्षक निर्वाचित घोषित किए गए जैसे ही नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष पद पर भोजराज सिंह के छठी बार जिला अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने की घोषणा की गई निर्वाचन कक्ष मैं कर्मचारी गण खुशी से झूम उठे तथा फूल मालाएं पहनाकर नवनिर्वाचित जिला अध्यक्ष भोजराज सिंह का भव्य स्वागत किया तथा एक दूसरे को मिष्ठान खिलाकर हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित की गई।
निर्वाचन प्रक्रिया के समय बदायूं जनपद की कई तहसीलों से आए हुए लेखपाल उपस्थित थे।

