Badaun news
छुट्टी पर घर आए भारतीय सेना मैं तैनात सैनिक पर बुआ के घर जाते समय रास्ता रोक कर किया प्राण घातक हमला*
# सैनिक गंभीर रूप से घायल, पुलिस ने मामले की नहीं की रिपोर्ट दर्ज #
“न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के आदेश पर थाना बिसौली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध किया मामला दर्ज”
(बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट)
बदायूं : जनपद के थाना उघैती क्षेत्र के ग्राम उघेती पट्टी सरकी निवासी तथा भारतीय सेवा में मेडिकल नर्सिंग असिस्टेंट पद पर तैनात सोमेश कुमार पुत्र छत्रपाल शाक्य ने न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के न्यायालय में धारा 173/4 के अंतर्गत दायर किए गए बाद में बताया कि प्रार्थी 4 अगस्त 2025 को छुट्टी पर घर आया हुआ था जहां वह सुबह 8:30 बजे की लगभग अपने गांव से अपनी बुआ से मिलने के लिए ग्राम नागपुर जा रहा था जहां बीच रास्ते में रानेट तथा कोट के मध्य घात लगाए बैठे अजय मोर्य पुत्र लालता प्रसाद, ममता कुमारी पुत्री लालता प्रसाद, कांति देवी पत्नी लालता प्रसाद, सत्यवीर पुत्र लखपत निवासीगढ़ ने सुबह 8:30 बजे के लगभग उसे जबरन रास्ते में रोक लिया तथा गाली गलौज प्रारंभ कर दी जब मैं विरोध किया तो ममता ने कहा कि तूने पैसे देने क्यों बंद कर दिए मैंने कहा कि तूने धोखाधड़ी करके मुझे काफी पैसे ठग लिए हैं मैं अब तेरे जंगल में फसने वाला नहीं हूं इतना कहते ही अजय ने चाकू से मेरे ऊपर जानलेवा प्रहार कर दिया जिससे मेरा दाहिना हाथ घायल हो गया ममता ने मेरे गले में दुपट्टा डालकर गला दबाने का प्रयास किया जबकि अन्य लोगों ने लाठी डंडों से ताबड़तोड़ मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया मैं जब शोर मचाया तो मौके पर पहुंचे टिंकू खुशीराम ने हमलावरों को ललकारा तो हमलावर जान से मार देने की धमकी देकर भाग गए मुझे तत्काल पुलिस चौकी रानेट लाया गया जहां पुलिस ने मुझे थाना कोतवाली बिसौली भेज दिया रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए प्रार्थना पत्र पुलिस को दिया तो पुलिस ने मामले की रिपोर्ट दर्ज नहीं की मैंने स्वयं ही जिला अस्पताल पहुंचकर अपना चिकित्सीय परीक्षण कराया अधिकारियों को भी प्रार्थना पत्र प्रेषित कर मिलकर आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज किए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया परंतु पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की।
पीड़ित सैनिक ने न्यायिक मजिस्ट्रेट बिसौली के न्यायालय में बाद संख्या2025 दायर करते हुए न्यायालय से आरोपियों के विरुद्ध मामले की धारा 173/4 के अंतर्गत रिपोर्ट दर्ज किए जाने की गुहार लगाई जिस पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने सैनिक सोमेश कुमार के प्रार्थना पत्र पर अजय मौर्य ममता कुमारी कांति देवी सत्यवीर एक व्यक्ति नाम पता अज्ञात के विरुद्ध थाना बिसौली पुलिस को मामले की रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए जिस पर थाना कोतवाली बिसौली पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।

