Badaun News क्षेत्रीय लेखपाल ने तीन महिलाओं सहित सात लोगों के विरुद्ध कराई नामजद रिपोर्ट दर्ज
सहसवान लोक आयुक्त में चक मार्ग पर किए गए अवैध कब्जे की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत का निस्तारण करने तहसील कार्यालय से गई राजस्व टीम के साथ कबजेदारों ने जमकर मारपीट गाली गलौज जान से मार देने की धमकी के साथ टीम को मौके से खदेड दिया l
क्षेत्रीय लेखपाल ने उप जिला अधिकारी के आदेश पर थाना मुजरिया में तीन महिलाओं सहित 7 लोगों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है
Badaun news पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी हैl
जानकारी के मुताबिक सहसवान तहसील क्षेत्र के अंतर्गत थाना मुजरिया क्षेत्र के ग्राम दीनापुर निवासी ग्रामीणों ने सरकारी चक मार्ग संख्या 109 पर ग्राम के ही भू माफिया द्वारा अवैध रूप से कब्जा करके आवागमन बंद किए जाने की शिकायत ग्रामीण ने लोकायुक्त को पत्र भेजकर करते हुए चक मार्ग खुलवाए जाने की मांग की थी जिस पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर राजस्व टीम चक मार्ग संख्या 109 कि जब पैमाइश की तब चक मार्ग पर कई पेड़ों को खड़ा होना पाया l
ये भी देखें – पुलिस के भय से रातभर करवटें बदलता रहा हत्यारोपी जावेद
Badaun news चक मार्ग पर खड़े पेड़ों की नीलामी करने के उपरांत राजस्व टीम ठेकेदार मजदूरों को लेकर मौके पर पहुंची
वहां उपरोक्त चक मार्ग पर अवैध रूप से कब्जा करने वाले दरिया सिंह पुत्र गुलजारी निवासी दीनापुर अपने पुत्र तथा परिवार की महिलाओं के साथ मौके पर पहुंचकर विरोध करने लगे जिस पर उन्होंने राज्य सूची के साथ एक राय होकर गाली गलौज मारपीट प्रारंभ कर दी तथा जान से मार देने की धमकी देकर राजस्व टीम को मौके से दौड़ा दिया
Badaun news
हमलावर भूमिया परिवार के कृत्य को देखकर राजस्व टीम जान बचाकर लौट आई क्षेत्रीय लेखपाल पुष्पेंद्र कुमार यादव द्वारा मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई जिस पर उप जिलाधिकारी के आदेश पर थाना मुजरिया में ग्राम दीनापुर निवासी दरियाए सिंह ,प्रेम राज ,रामकिशोर, सत्यभान पुत्रगण गुलजारी तथा भग्गो, प्रेमलता पुत्री दरियाए सिंह तथा ममता पुत्री सत्यभान के विरुद्ध धारा 147 186 447 506 में नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की जांच प्रारंभ कर दी है l
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com