badaun news पति पत्नी के बीच हो रहे विवाद को सुलहनामा कराने के लिए पहुंची समधिन को भी समाधि एवं दामाद ने लाठी डंडों से जमकर की खातिरदारी
Badaun news in hindi:शादी में 70 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद बेटी को ससुराल में नहीं मिला सुख
badaun news बदायूं थाना उझानी के ग्राम नौबत नगला मरायपुर
एक परिवार में पुत्री को ससुराली जनों द्वारा प्रताड़ित किए जाने के उपरांत सुलहनामे के लिए पहुंची समधिन को पंचायत के दौरान समधी के परिवार वालों ने लाठी डंडों से दौड़ा दौड़ा कर पीटा ससुराल में मां की हो रही पिटाई को देखकर बचाव करने पहुंची पुत्री को भी जमकर मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया चीख पुकार सुनकर किसी ग्रामीण ने डायल 112 पुलिस को फोन कर दिया मौके पर पहुंची पुलिस
जैसे तैसे हमलावरों की चुंगल से मां बेटी को बचाकर घर भेजा जहां पीड़िता ने थाना कोतवाली उझानी में 50 दिन बाद मामले की दामाद समधी सास सहित एक दर्जन लोगों के विरुद्ध मामले की गंभीर धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी है।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना बिनावर क्षेत्र के एक ग्राम निवासी पीड़िता ने बताया कि उसकी पुत्री की शादी थाना उझानी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नौबत नगला मरायपुर में वीरपाल पुत्र श्यामवीर के साथ हुई थी
शादी के बाद से ही सास ससुर पति के अलावा परिवार के सभी लोग उसका उत्पीड़न कर रहे थे मैं समझौते के लिए अपनी पुत्री की ससुराल 4:00 बजे के लगभग पहुंची थी समझौते के लिए पंचायत चल रही थी कि इसी बीच वीरपाल पुत्र राम सिंह राम सिंह पुत्र गंगाराम ओमेंद्र पुत्र राम सिंह शांति पत्नी राम सिंह पूनम पत्नी ओमेंद्र उदयवीर मनोज जय सिंह राम बहादुर दाताराम नाम पता अज्ञात ने एक राय होकर लाठी डंडों से दौड़ा-दौड़ा कर मारपीट करना प्रारंभ कर दिया जब मेरी पुत्री मुझे बचाने आई तो उन्होंने उसे भी मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया
badaun news मां बेटी की चीख पुकार सुनकर किसी ने मामले की जानकारी डायल 112 को दे दी
तुरंत 112 पुलिस पहुंच गई उन्होंने हमलावरों के चुंगल से जैसे तैसे मुक्त कराया हमलावर ने धमकी दी कि इस बार तो तुम बच गई अगली बार तुम्हें जान से मार देंगे पीड़िता मामले की रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए थाना उझानी गई परंतु पुलिस ने रिपोर्ट नहीं की तब मजबूर होकर पीड़िता वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के यहां पहुंची तथा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के लिए गुहार की तब पुलिस ने घटना के 50 दिन बाद आरोपियों के विरुद्ध मामले की नामजद रिपोर्ट दर्ज की है।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com