Badaun से समर इंडिया के लिए जय किशन सैनी की रिपोर्ट : बदायूं : पत्नी ने भीषण गर्मी बा तपिश के बीच खेतों में जाकर मजदूरी करके गेहूं फसल की की कटाई मजदूरी के रूप में मिले गेहूं को घर का खर्च चलाने के लिए किया था एकत्रित पत्नी जब मायके गई तो पति ने भाइयों के साथ मिलकर गेहूं को बेच दिया जमकर पी शराब बा की मौज मस्ती पत्नी जब लौट कर पहुंची तो उसने पति तथा देवर से किया।
विरोध तो उपरोक्त लोगों ने मिलकर लात घूसों से पीटते हुए घर से धक्के देकर कर दिया बेघर उपरोक्त मामला थाना बिसौली क्षेत्र के ग्राम सेंटा खेड़ा का है जहां पीड़ित उर्मिलने पति देवर तथा ससुर के विरुद्ध गाली गलौज मार पीत तथा जान से मार देने की धमकी का आरोप लगाते हुए मामले की नाम जद रिपोर्ट दर्ज कराई है पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है वहीं घायल पीड़िता को किसी परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा है ।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में पीड़ित उर्मिला ने बताया कि उसने मेहनत मजदूरी करके घर का खर्च चलाने के लिए गेहूं एकत्रित किए थे एकत्रित किए गए गेहूं को उसने घर की गुजर गुजर बसर करने के लिए रख दिया था प्रार्थनि दो-तीन दिन के लिए अपने मायके चली गई थी जब लौट कर आई तो देखा मेहनत मजदूरी करके घर का घर चलाने के लिए किए गए एकत्रित गेहूं घर पर नहीं थे.
पता चला पति पूरन सिंह देवरा राजाराम,पितम पुत्रगण सोहनलाल तथा ससुर सोहनलाल ने उपरोक्त गेहूं बेचकर जमकर शराब पी तथा खाने पीने में सभी पैसे बर्बाद कर दिए पीड़िता ने जब इसका विरोध किया तो उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर उसको तथा उसके बच्चों को डंडों से मारपीट करते हुए घर से धक्के देकर बाहर कर दिया पीड़िता के प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है ।
Author Profile

Latest entries
entertainmentJune 14, 2025Dance Video : आम्रपाली ने लाल साड़ी में डांस कर फैन्स को किया झूमने पर मजबूर
entertainmentJune 14, 2025Dance Video : काजल ने खेसारी लाल के साथ किया रोमांटिक डांस, देखें वीडियो
uttarakhandJune 14, 2025Almora News : जुलाई से रंग-बिरंगी रोशनी में नहाएगा जागेश्वर धाम
uttarakhandJune 14, 2025Uttarakhand News : चमोली में भारी बारिश का असर: प्राणमति नदी की पुलिया बहने से पांच गांवों का संपर्क टूटा