fbpx

Badaun:बेटी का रिश्ता तय करते ही प्रेमी ने युवती के प्रेम प्रसंग के फोटो वीडियो किए वायरल

Badaun बेटी का रिश्ता तय करते ही प्रेमी ने युवती के प्रेम प्रसंग के फोटो वीडियो किए वायरल
युवती का रिश्ता टूटा रिश्ता टूटने से पिता परेशान आरोपियों के विरुद्ध कराई रिपोर्ट दर्ज

{बदायूं से समर इंडिया के लिए एसपी सैनी की रिपोर्ट}

Badaun शिक्षा ग्रहण कर रही युवती की मोहल्ले के ही एक युवक से मोबाइल पर हुई चैटिंग

धीरे-धीरे हुआ प्यार का इजहार .फिर हुआ प्यार युवती को घर बुलाकर मोबाइल मैं लोड फेसबुक इंस्टाग्राम आईडी को किया हैंग पिता ने जब युवती का रिश्ता किया तय, बौखलाया प्रेमी मंगेतर के मोबाइल पर एडिट की हुई वीडियो और फोटो कर दिए वायरल युवती के फोटो और वीडियो देखकर मंगेतर तथा उसके परिजनों ने शादी करने से किया इनकार तो परिवार में मचा हड़कंप

badaun crime:कार में सवार होकर पहुंचे दो अज्ञात बदमाश दिनदहाड़े बीसी पॉइंट से दो लाख रुपए की नकद रकम से भरा बैग लेकर हुए रफू चक्कर

युवती के पिता ने आरोपी तथा आरोपी के परिजनों के विरुद्ध मामले की रिपोर्ट दर्ज कराए

जाने के लिए थाना कोतवाली पुलिस को दिया प्रार्थना पत्र पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध किया मामला दर्ज पुलिस जांच में जुटी।
पुलिस को दिए गए प्रार्थना पत्र में थाना कोतवाली क्षेत्र के नगर के एक मोहल्ला निवासी युवक ने बताया कि उसकी पुत्री शेखूपुर के एक महाविद्यालय में बीएससी की शिक्षा ग्रहण कर रही है

 

उसने अपनी पुत्री का रिश्ता 21 जून को दोपहर 1:00 बजे के लगभग तय कर दिया

रिश्ता तक करने की जानकारी जैसे ही मोहल्ले के ही रहने वाले अरबाज पुत्र रफी अहमद मेरी पुत्री को अपने प्रेम जाल में फंसा लिया तथा घर से ढाई लाख रुपए से अधिक की नगदी सोने चांदी के जेवरात ले लिए इसी के चलते मेरी पुत्री को अरबाज गुड्डू पुत्र गण रफी अहमद अरबाज की बहन व उसकी मां ने अपने घर छल फरेब से बुला लिया तथा मेरी पुत्री को बहला फुसला कर उसका मोबाइल ले लिया

Badaun news in hindi:शादी में 70 लाख रुपए खर्च करने के बावजूद बेटी को ससुराल में नहीं मिला सुख

 

मोबाइल से उसकी फेसबुक व इंस्टाग्राम आईडी हैंग कर ली

उपरोक्त लोगों ने एक राय होकर मेरी पुत्री का तय किया हुआ रिश्ता मेरे जवाई के मोबाइल पर एडिट किए हुए फोटो एवं वीडियो डालकर मेरी पुत्री का रिश्ता तुड़वा दिया जब उपरोक्त लोगों से मैंने ऐसा न करने को कहा तो उन्होंने एक राय होकर मेरे साथ गाली-गलौज करते हुए जान से मार देने की धमकी दी

कहा कि अगर ज्यादा कुछ कहा तो आत्महत्या करके आत्महत्या करने के लिए उकसाने का प्रार्थना पत्र थाना पुलिस को देखकर पूरे घर को फसवा दूंगा जिससे प्रार्थी का परिवार डर गया उपरोक्त अरबाज ने ऐसा ही प्रार्थना पत्र मेरी पुत्री के मोबाइल व्हाट्सएप पर डाला था जिससे मेरा परिवार भयभीत हो गया है।
पीड़ित पिता की प्रार्थना पत्र पर पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध अपराध संख्या 234 धारा 406 506 आईटी एक्ट की धारा 66,67 मैं नामजद रिपोर्ट दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश प्रारंभ कर दी है।

 

Leave a Comment