उर्वरक, कीटनाशी रसायन एवं सहकारी समिति से सम्बन्धित कोई समस्या या सुझाव देने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित
Amroha 18 जुलाई 2025
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने जनपद के सभी किसानों को सूचित करते हुए बताया कि जनपद में पर्याप्त मात्रा में उर्वरकों की उपलब्धता है। दिनांक-18.07.2025 को जनपद में 7358 मी०टन यूरिया, 2209 मी०टन डी०ए०पी० एवं 3293 मी०टन एन०पी० के० उर्वरक उपलब्ध है। जनपद के किसानों से अपील है कि जोत के आकार और फसल की संस्तुति के अनुसार ही संतुलित मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करें।
कुपोषण पर वार: 15 जुलाई से ‘संभव अभियान’ की शुरुआत, हर बच्चे को मिलेगा पोषण का अधिकार : Amroha
अधिक मात्रा में यूरिया उर्वरक का प्रयोग करने से फसलों की वानस्पतिक वृद्धि अधिक हो जाने के कारण फसलों में बीमारियों/रोगों की सम्भावना भी बढ़ जाती है। उर्वरक, कीटनाशी रसायन एवं सहकारी समिति से सम्बन्धित कोई समस्या या सुझाव देने के लिए कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है। कंट्रोल रूम पर श्री अवनीश कुमार मोबाइल नंबर 8954963512, श्री दिनेश कुमार मोबाइल नंबर 9149305622, श्री प्रदीप कुमार मोबाइल नंबर 7839882774 उपस्थित रहेंगे।
श्रीमती निधि गुप्ता वत्स ने जनपद अमरोहा के सभी उर्वरक आपूर्तिकर्ता संस्थाओं के प्रतिनिधियों, थोक उर्वरक विक्रेताओं तथा खुदरा उर्वरक / कृषि रक्षा रसायन विकेताओं को निर्देशित करते हुए कहा कि किसानों को नियमानुसार ही उर्वरक और कृषि रसायनों का वितरण किया जाये।
Amroha जनपद के सभी उर्वरक विक्रेताओं को यह भी निर्देशित किया जाता है
किसानों को दी जाने वाली रसीद बुक. स्टॉक और सेल रजिस्टर अपडेटेड रखें। उर्वरक का भौतिक स्टॉक एवं पी०ओ०एस० मशीन का स्टॉक समान होना चाहिए तथा विकय केन्द्रों पर स्टॉक और रेट बोर्ड जरूर लगा हो किसी भी दशा में यदि ओवर रेटिंग या टैगिंग (मुख्य उर्वरकों के साथ जबरदस्ती अन्य उत्पादों को किसानो को विक्रय करना) की शिकायत प्रकाश में आती है तो नियमानुसार कड़ी कार्यवाही की जायेगी।

