Auto Newsदेश की सबसे बड़ी टू व्हीलर्स निर्माता कंपनी हीरो ने अपनी रेंज को विस्तार करते हुए नई
Auto Newsहीरो डेस्टिनी को लॉन्च कर दिया है। इसे हीरो डेस्टिनी प्राइम (Hero Destini Prime) कहा जा रहा है। इसमें आपको थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिलेंगे। वहीं इसके लुक को पहले जैसा ही रखा गया है।
Auto Newsइस स्कूटर में आपको 125cc का एयर कूल्ड 4 स्ट्रोक SI इंजन मिलता है।
यह इंजन 8.9 बीएचपी का पावर और 10.26 मीटर मीटर का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें डिजिटल एनालॉग स्पीडोमीटर दिया गया है। एडवांस फीचर के तौर पर इसमें आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट की सुविधा मिलेगी। वहीं इसके मिरर को भी नया डिजाइन दिया गया है।
Auto Newsवेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक
यह है स्कूटर 56 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। वहीं इसका इंजन i3s टेक्नोलॉजी पर काम करता है। यानी कि आपका बहुत सारे पैसे बचेंगे। इसकी कीमत ₹71,499 से शुरू होकर ₹81,599 तक जाती है। ऑन रोड आते-आते यह आपको लगभग ₹90,000 रुपए की मिल जाएगी। अगर आप शोरूम नहीं जाना चाहते हैं तो इसे ऑनलाइन भी बुक कर सकते हैं।
Auto Newsइसके डाइमेंशन में भी हमें बदलाव देखने को नहीं मिलने वाला है।
इसकी लंबाई 1809 मिली मीटर, चौड़ाई 729 मिली मीटर और ऊंचाई 1135 मिलीमीटर का होगा। इसमें 5 लीटर का फ्यूल टैंक मिलेगा जिसके जरिए आप 560 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकते हैं। ग्राउंड से इसकी सीट की हाइट 778 मिलीमीटर की है। यानी कि इस छोटे हाइट के लोग भी आसानी से चला सकते हैं। वहीं इसका व्हील बेस 1245 मिली मीटर लंबा है। यह एक्टिवा का एक शानदार विकल्प बनती है क्योंकि इसके फीचर्स काफी अच्छे हैं।
He has 18 years of experience in journalism. Currently he is the Editor in Chief of Samar India Media Group. He lives in Amroha, Uttar Pradesh. For contact samarindia22@gmail.com